26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता, पुत्र व भाई को समझाए कि घर पर उनका इंतजार

प्लास्टिक से मुक्ति का लिया संकल्प, यातायात नियमों की पालना व नशे के नाश का संदेश सामाजिक सरोकारों के तहत पत्रिका व सनराइज इंस्टीट्यूट का आयोजन

4 min read
Google source verification
पिता, पुत्र व भाई को समझाए कि घर पर उनका इंतजार

पिता, पुत्र व भाई को समझाए कि घर पर उनका इंतजार

हनुमानगढ़. सामाजिक सरोकार के तहत राजस्थान पत्रिका व सनराइज इंस्टीट्यूट ऑफ इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से महिला दिवस पर चूना फाटक स्थित रोटरी भवन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस का भी सहयोग रहा। महिलाओं को यातायात नियमों की पालना का महत्व बताया गया। इसके साथ ही नशे के नाश का संदेश देते हुए इसमें अपने स्तर पर भागीदारी निभाने की बात कही गई। स्वच्छता तथा प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प लिया गया।


गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि सड़क हादसों में मौत का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं को ही भोगना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि वे यातायात नियमों की पालना करवाने में अहम भागीदारी निभाए। प्रत्येक महिला की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने पिता, भाई या पुत्र को यह समझाती रहे कि वाहन का संचालन नियमों के तहत करे। शराब पीकर, मोबाइल फोन पर बात करते समय, निर्धारित से अधिक गति, बिना सीट बेल्ट व हेलमेट आदि के वाहन नहीं चलाए। उनका घर पर कोई इंतजार करता है।


इसलिए वे नियमों का पालन कर वाहन चलाए ताकि सकुशल घर लौटे। वक्ताओं ने महिलाओं को शिक्षित होकर सक्षम बनने का संदेश दिया। महिला अधिकारों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होने पर बल दिया। परिवार में संस्कार रोपित करने की अपनी भूमिका माहौल के दृष्टिगत अधिक सजगता से निभाने की अपील की गई। गोष्ठी में परिवहन निरीक्षक संतोष कुमार, यातायात थाना प्रभारी अनिल चिंदा, समाजसेवी डॉ. सुमन चावला, थार कॉलेज के निदेशक दारा सिंह, शारीरिक शिक्षक सरोज सैन, पुष्पा पारीक, यातायात पुलिस से सरोज कुमारी, रोमिका, वार्ड पार्षद रणजीत कौर, जगदीपसिंह विक्की, मोटिवेशनल स्पीकर हंसदीप चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए। सनराइज इंस्टीट्यूट के निदेशक अश्विनी शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन कर उनका आभार जताया। इंस्टीट्यूट संरक्षक महावीरप्रसाद शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान कम्प्यूटर संस्थान के आनंद जोशी इम्पेल इंस्टीट्यूट की महिला अभ्यर्थी तथा वार्ड की महिलाएं मौजूद रही।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
भादरा. स्थानीय लुहारीवाला अतिथि सदन के निकट अग्रसेन भवन में राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान मे अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाराजा अग्रसेन शिक्षण संस्थान की सचिव मीना गुप्ता के नेतृत्व मे रविवार को महिलाओं ने होली मिलन कार्यक्रम के तहत स्वच्छता, नशा मुक्ति के साथ महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया। आयोजक मीना गुप्ता ने महिलाओं से अपने घर के साथ - साथ गली व मोहल्ले को स्वच्छ रखने व युवाओं, बच्चों को नशे से बचाकर शिक्षा व खेलकूद के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में होली के अवसर पर गुलाल लगाकर महिलाओं ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर एक -दूसरे को बधाईंयां दी। कार्यक्रम में रानी सोनी, मधु मारू, निशा मितल, राधिका बंसल, बबिता लुहारीवाला, सुमन शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त कि ए।

हर मोर्चे पर महिलाएं आगे
नोहर. अखिल तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में रविवार को तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ कन्या मंडल ने संयुक्त रूप से महिला जागरुकता रैली निकाली। इसमें महिला सशक्तीकरण के स्लोगन के साथ आधी आबादी के शौर्य का प्रदर्शन किया गया। तेरापंथ उपासरा परिसर से शुरू हुई रैली ने मुख्य बाजार से होकर नगर परिक्रमा पूरी की। इससे पूर्व वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं अब चूल्हे-चौके से काफी आगे निकल चुकी हैं। जमीन से लेकर आसमां तक सभी जगह महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। रैली में कन्या भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा पर रोक लगाते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के संदेश दिए गए। [नसं.]


महिलाओं को आत्मरक्षा के गुरों के बारे में
पीलीबंगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत राजस्थान पत्रिका व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में उपखंड अधिकारी प्रियंका तालानिया की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, पूर्व प्रधान प्रेमराज जाखड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्ण लाल जाखड़, शारीरिक शिक्षक कृष्णा स्वामी, महिला पुलिस कांस्टेबल राजबाला, पूर्व कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष सुमन जाखड़, रुकमा देवी, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओम भादू सहित अन्य लोग विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेहंदी, लोकगीत व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम माया देवी, द्वितीय पूनम व तृतीय स्थान पर संध्या कुमारी रही। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में राजरानी प्रथम ज्ञानेश्वरी द्वितीय तथा भावना तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को पीएलवी हरबंशलाल सहारण व अतिथियों की ओर से मिट्टी के बर्तन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों सहित अन्य महिलाओं को भी मिट्टी से निर्मित विभिन्न वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गई। शारीरिक शिक्षक कृष्णा स्वामी ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुरों के बारे में बताया। पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान की सराहना करते हुए महिलाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। (नसं.)


महिला दिवस पर महिलाओं ने ली स्वच्छता की शपथ
टिब्बी. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। कस्बे के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।


कस्बे की हिमानी भाटिया ने महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा अपने घरों के साथ आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का आह्वान किया गया। इस दौरान महिलाओं से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। इस मौके पर अध्ययन केन्द्र संचालिका बहन अनिता ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।