
protest
नोहर. अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष बलवान पूनियां के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सैय्यद सिराज अली जैदी को ज्ञापन देकर गांव रामगढ़ स्थित एसबीआई बैंक के केसीसी धारकों को खरीफ फसल 2017 का बीमा क्लेम दिलाने की मांग की।
ज्ञापन के अनुसार रामगढ़ एसबीआई बैंक में करीब 1200 किसानों के खातों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम राशि काटी गई। किसानों को उनकी बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ, कपास आदि फसलों की क्षतिपूर्ति राशि मिलनी चाहिए थी, लेकिन किसानों को क्लेम के स्थान पर प्रीमियम राशि ही वापस लौटाई जा रही है। जो पूर्णत: किसान हितों से कुठाराघात है। किसान सभा ने ज्ञापन में बताया कि बीमा कंपनी व बैंक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा। इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में शीघ्र बीमा क्लेम राशि नहीं मिलने पर 26 जून से रामगढ़ बैंक शाखा का अनिश्चितकालीन घेराव करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर कुलदीप भांभू, शेराराम ओजला, राजेश सोनी, बलवान सहू, राजकुमार बेरड़, सतवीर बाना, आरिफ रावण, हरिकृष्ण भाकर, नरेश सहू, मनोज कुमार, दूनीराम, अभिजीत पूनियां आदि मौजूद थे।
टेल के किसानों को नहीं मिल रहा पूरा पानी
पीलीबंंगा. एआरडब्ल्यू व पीबीएन माइनर के टेल के किसानों को पूरा पानी नहीं मिल रहा। इससे काश्तकारों को भारी परेशानी हो रही है।
जल उपयोक्ता संघ के अध्यक्ष बनवारीलाल झोरड़, बेअंतसिंह, जंगसिंह, रेवंताराम ने बताया कि चक 10 एआरडब्ल्यू व चार पीबीएन की टेल पर पानी नहीं पहुंच रहा। उन्होंने बताया कि पूर्व में ढाई माह तक नहरबंदी रही इसके बाद रेगुलेशन के बावजूद भी उनकी टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा। इससे खरीफ की बुवाई नहीं हो रही।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल संसाधन मंत्री, विधायक व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उधर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्रसिंह अक्खवी ने बताया कि दो दिन पूर्व आई तेज आंधी से पेड़ टूटकर उक्त वितरिका में गिर गए। इससे वितरिका के ओवरफ्लो होने के चलते टूटने का खतरा बन गया। पेड़ निकाल दिए गए है व टेल तक पानी पहुंचने में कहीं भी व्यवधान नहीं आएगा।
Published on:
22 Jun 2018 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
