25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्के बंद करने पर किसानों ने लगाया धरना

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. तीन एमएमके क्षेत्र में सरकारी खाले में बने नक्के को द्वेषतावश बंद करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने बुधवार को जल संसाधन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग के सहायक अभियंता ने सुनवाई किए बगैर नक्का निरस्त कर दिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
नक्के बंद करने पर किसानों ने लगाया धरना

नक्के बंद करने पर किसानों ने लगाया धरना

नक्के बंद करने पर किसानों ने लगाया धरना

हनुमानगढ़. तीन एमएमके क्षेत्र में सरकारी खाले में बने नक्के को द्वेषतावश बंद करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने बुधवार को जल संसाधन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग के सहायक अभियंता ने सुनवाई किए बगैर नक्का निरस्त कर दिया। जबकि विभाग की रिपोर्ट में अन्य अवैध नक्के भी मिले थे। धरने पर बैठे किसान वेदप्रकाश ने बताया कि और भी कई बिना स्वीकृत नक्के हैं। लेकिन विभाग उन्हें बंद नहीं कर रहा है। किसानों का कहना था कि खेतों में फसल खड़ी है। लेकिन विभाग ने बीच फसल में ही नक्का बंद कर दिया है। इससे सिंचाई पानी का संकट बना हुआ है। तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर बेमियादी अनशन की चेतावनी दी। जयलाल भादू, नाजर, दलीप कुमार आदि मौजूद रहे। इस बारे में जल संसाधन खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता अमीचंद सांव ने बताया कि पहले इन नक्कों पर कोर्ट का स्टे चल रहा था। अब वह खारिज हो गया है। इसके बाद ही नक्कों को बंद करने की कार्रवाई की गई है। किसानों को इस बारे में अवगत करवा दिया है।