27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

किसानों को रबी की अगेती फसलों की बिजाई के लिए मिल सकेगा सिंचाई पानी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक शुक्रवार को हुई। वर्चुअल तरीके से हुई बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता शिवचरण रैगर ने किया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में पूरे महीने राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में पूर्व की तरह 10550 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा।  

Google source verification

किसानों को रबी की अगेती फसलों की बिजाई के लिए मिल सकेगा सिंचाई पानी
-बीबीएमबी की बैठक में अगले महीने के पानी की तस्वीर साफ
-अक्टूबर में भी चार में दो समूह में चलती रहेगी इंदिरागांधी नहर
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक शुक्रवार को हुई। वर्चुअल तरीके से हुई बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता शिवचरण रैगर ने किया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में पूरे महीने राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में पूर्व की तरह 10550 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। भाखड़ा नहर में 1200 तथा गंगकैनाल में एक से दस अक्टूबर तक 1900 तथा 11 से 31 अक्टूबर तक 1700, सिद्धुमुख नोहर में एक से दस अक्टूबर तक 650 तथा तथा इसके बाद 31 अक्टूबर तक 600 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। खारा प्रणाली की नहरों में 250 क्यूसेक पानी चलेगा। अधीक्षण अभियंता रैगर के अनुसार बांधों की स्थिति ठीक है। इसलिए नहरों में मांग के अनुसार मिल सकेगा। अक्टूबर में नहरों में सिंचाई पानी चलने से किसान रबी की अगेती फसलों की बिजाई कर सकेंगे। इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित प्रदेश के बारह जिलों को जलापूर्ति हो रही है। 00 तथा गंगकैनाल में एक से दस अक्टूबर तक 1900 तथा 11 से 31 अक्टूबर तक 1700, सिद्धुमुख नोहर में एक से दस अक्टूबर तक 650 तथा तथा इसके बाद 31 अक्टूबर तक 600 क्यूसेक पानी चलाया जाएगा। खारा प्रणाली की नहरों में 250 क्यूसेक पानी चलेगा। अधीक्षण अभियंता रैगर के अनुसार बांधों की स्थिति ठीक है। इसलिए नहरों में मांग के अनुसार मिल सकेगा। अक्टूबर में नहरों में सिंचाई पानी चलने से किसान रबी की अगेती फसलों की बिजाई कर सकेंगे। इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित प्रदेश के बारह जिलों को जलापूर्ति हो रही है।