24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएसपी पर धान खरीद शुरू करवाने को किसान लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

हनुमानगढ़. जिले में एमएसपी पर धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसान संगठन अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रेशम सिंह मानुका ने बताया कि विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया।

2 min read
Google source verification
एमएसपी पर धान खरीद शुरू करवाने को किसान लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

एमएसपी पर धान खरीद शुरू करवाने को किसान लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

हनुमानगढ़. जिले में एमएसपी पर धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसान संगठन अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रेशम सिंह मानुका ने बताया कि विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया। मीडिया रिपोर्ट भी इस संबंध में लगातार आ रही है। लेकिन सरकार धान व मूंग की सरकारी खरीद को लेकर गंभीर नहीं हो रही है। यदि सरकार ने इस बार खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं की तो किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। अपनी मांगों से अवगत करवाने के लिए किसान बुधवार को कलक्टर से मिलेंगे। इस दौरान मांगों का ज्ञापन सौंपकर जल्द खरीद शुरू करवाने की बात रखेंगे। जल्द मांगों पर गौर नहीं करने की स्थिति में आंदोलन तेज करेंगे। कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह चंदड़ा के अनुसार राजस्थान पत्रिका ने दो वर्ष पूर्व पुरजोर तरीके से किसान हित में मुद्दा उठाया था। इसके बाद लंबे समय पर जिले में धान की सरकारी खरीद शुरू हुई थी। इस बार भी सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर किसानों को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन हनुमानगढ़ की ओर से राज्य सरकार को गत दिनों प्रस्ताव भिजवाया जा चुका है। इसमें सितम्बर महीने से धान की सरकारी खरीद शुरू करने की सिफारिश की गई है। इसमें बताया गया है कि धान के बाजार भाव एमएसपी से काफी नीचे रहते हैं। इस स्थिति में पीआर धान की सरकारी खरीद आवकश्यक रूप से शुरू करने की मांग की गई है। किसान व जिला प्रशासन की ओर से अपनी मांग पहुंचाने के बावजूद सरकार इस मामले में गंभीर नहीं हो रही है। इस वजह से किसान बेचैन हो रहे हैं।

पत्रिका ने पहले भी चलाई मुहिम
मक्कासर के किसान रणवीर सिहाग ने बताया कि राजस्थान पत्रिका ने पहले भी किसान हित में कई मुहिम चलाकर किसानों को राहत दिलाने का प्रयास किया है। इस बार भी हम लोग राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर किसान हित की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार को चाहिए कि वह जल्द खरीद केंद्र की घोषणा करे। जिससे अगले महीने से खरीद शुरू हो सके। राजस्थान पत्रिका की टीम वर्तमान में ‘उचित तो दूर एमएसपी के लिए तरह रहे किसान’ शीर्षक से मुहिम चलाकर लगातार किसानों की मांग को बुलंद कर रही है।