
तस्करी का पांचवां मामला दर्ज, नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे
तस्करी का पांचवां मामला दर्ज, नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे
- खेत में बने कमरे व कार में मिला एक क्विंटल 89 किलोग्राम पोस्त
- आरोपी फरार, मामला दर्ज
- सदर पुलिस ने साइबर सेल व डीएसटी के सहयोग से कार्रवाई को दिया अंजाम
हनुमानगढ़. सदर पुलिस ने पक्का सारणा रोही स्थित खेत में बने कमरे व वहां खड़ी कार से कुल एक क्विंटल 89 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। खेत मालिक पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया। उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑपरेशन प्रहार के तहत सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान धुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार सुबह गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विष्णुदत्त पुत्र ख्यालीराम शर्मा निवासी गांव पक्का सारणा के खेत में दबिश दी। वहां बने कमरे एवं खेत में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार एचआर 36 एस 0603 से एक क्विंंटल 89 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। खेत मालिक विष्णुत्त पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक अन्य कार आरजे 02 सीबी 8344 पर सवार होकर भाग गया। पुलिस ने पोस्त बरामद कर कार भी जब्त कर ली। आरोपी विष्णुदत्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाले पुलिस दल में थाना प्रभारी चन्द्रभान धुआं के अलावा हैड कांस्टेबल रामप्रताप, कांस्टेबल मनोज कुमार, कृपालाराम, जीतराम, बलवान सिंह, महावीर, सुभाष व अजायब सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में साइबर सेल के कांस्टेबल जीतराम व कर्मजीत सिंह के अलावा डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।
व्हाट्सएप पर मिली थी सूचना
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई एसपी अजय सिंह की ओर से नशे की तस्करी संबंधी सूचना देने के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर 87645-31201 पर मिली सूचना के आधार पर की गई। एसपी ने मादक पदार्थांे की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह नम्बर जारी कर आमजन से सूचनाएं देने की अपील की है। इस व्हाट्सएप नम्बर का संचालन स्वयं एसपी करते हैं। सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाता है।
Updated on:
30 Jan 2022 10:25 pm
Published on:
30 Jan 2022 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
