महिला किसानों को पांच प्रतिशत अधिक अनुदान
-ड्रिप-फव्वारा योजना में अनुदान देने की योजना
-महिला को 75, पुरुष किसान को 70 प्रतिशत अनुदान देय
हनुमानगढ़. सिंचाई पानी की कमी की वजह से कृषि विभाग किसानों को ड्रिप इरीगेशन का महत्व बता रहा है। इसी क्रम में फव्वारा पद्धति से सिंचाई करने के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की योजनाएं भी संचालित की जा रही है। इसमें स्प्रिंकलर अथवा फव्वारा सिंचाई सिस्टम लगाने पर सामान्य किसानों को अधिकतम 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसी तरह महिला व लघु सीमांत किसानों को पांच प्रतिशत अधिक अनुदान देय है। इन किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। खेतों में फव्वारा लगाने के लिए कृषकों को नवीनतम जमाबंदी, नजरी नक्शा, इच्छित कंपनी का कोटेशन आदि संलग्न करना होगा। आवेदन करने की समस्त प्रक्रिया राज किसान सुविधा ऐप पर उपलब्ध रहेगी। हनुमानगढ़ जिले की बात करेंं खरीफ सीजन में करीब छह लाख हेक्टैयर में फसलों की बिजाई होती है। इसे देखते हुए किसानों को सिंचाई पानी की अहमियत समझने की जरूरत है। ताकि भविष्य में किसान कम पानी में बेहतर तरीके से फसलों की सिंचाई कर सकें।
यह है फायदा
जिले में नहरी पानी की कमी लगातार सामने आ रही है। ऐसे में फव्वारा पद्धति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें कम पानी से अधिक क्षेत्रफल में सिंचाई की जा सकती है। राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन योजना के तहत फव्वारा सेट क्रय करने पर अनुदान देय है। कम से कम 0.4 हेक्टैयर से लेकर अधिकतम 5 हेक्टेयर तक एक कृषक अनुदान लाभ प्राप्त कर सकता है।
…….वर्जन……
जिले में ड्रिप इरीगेशन को बढ़ावा देने को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके कई तरह के फायदे हैं। किसानों को इसकी अहमियत समझने की जरूरत है। ताकि कम पानी का अधिकतम क्षेत्र में उपयोग किया जा सके।
-बीआर बाकोलिया, सहायक निदेशक, कृषि विभाग हनुमानगढ़