
चार माह पहले पत्नी को ले गया था भगाकर, अब पति ने प्रेमी को पीटकर मारा
चार माह पहले पत्नी को ले गया था भगाकर, अब पति ने प्रेमी को पीटकर मारा
- गांव हिरणांवाली की रोही स्थित चक 20 एलएलडब्ल्यू की घटना
हनुमानगढ़. सदर थाना क्षेत्र के गांव हिरणांवाली की रोही स्थित चक 20 एलएलडब्ल्यू में शुक्रवार को एक जने की पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात की वजह अवैध संबंध बताए गए हैं। इस संबंध में कई जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
डीएसपी अरविन्द बैरड़ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली थी कि हिरणांवाली की रोही में एक जने की लाठियों आदि से पीटकर हत्या कर दी गई है। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक धर्मवीर सिंह उर्फ निटू (28) पुत्र जीता सिंह निवासी हिरणांवाली का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस दल ने मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में इकबाल सिंह सहित कई जनों के हत्या की वारदात में शामिल होने की बात सामने आई है। आरोपी इकबाल सिंह को राउंडअप कर लिया गया है। उससे वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह वजह आई सामने
इस संबंध में मृतक धर्मवीर सिंह उर्फ निटू के भाई जसकरण सिंह ने इकबाल सिंह वगैरह पर हत्या के आरोप में सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धर्मवीर सिंह उर्फ निटू करीब चार माह पहले इकबाल सिंह की पत्नी को भगाकर ले गया था। इस संबंध में सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। कुछ दिन बाद दोनों ही वापस गांव लौट आए। इसके बाद से इकबाल सिंह व निटू में रंजिश चल रही थी। वहीं इकबाल सिंह व उसकी पत्नी अब भी साथ रहते हैं।
Published on:
22 Sept 2023 08:40 pm

बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
