scriptएकता मंच ने लगाया बारहवां निशुल्क शुगर जांच शिविर | free sugar test | Patrika News
हनुमानगढ़

एकता मंच ने लगाया बारहवां निशुल्क शुगर जांच शिविर

एकता मंच ने लगाया बारहवां निशुल्क शुगर जांच शिविर

हनुमानगढ़Apr 29, 2024 / 10:12 pm

Manoj

free sugar test

-जंक्शन की आवासन मंडल कालोनी में लगा शिविर

-९० ने करवाई निशुल्क शुगर जांच

हनुमानगढ़. स्वयंसेवी संस्था एकता मंच की ओर से चलाए जा रहे शुगर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को जंक्शन की आवासन मंडल कालोनी स्थित श्री श्याम वाटिका में बारहवां निशुल्क शुगर जांच शिविर अध्यक्ष विनोद दुगड़ की अध्यक्षता में लगाया गया। शिविर में अतिथि के तौर पर शिक्षाविद् राजेश मिढ़ा, पूर्व पार्षद महेश शर्मा आदि शामिल हुए। शिविर में ९० महिला और पुरुषों ने शुगर की जांच करवाई और उन्हें मौके पर ही निशुल्क जांच रिपोर्ट दी गई। शिविर सुबह साढ़े छह बजे से आठ बजे तक लगाया गया।
शिविर में पार्षद सुरेश धमीजा, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, विजय बलाडिय़ा, आशीष गोयल, राजेंद्र ग्रोवर, प्रहलाद जांगिड़, संजीव गोयल, अरूण खुराना बॉबी, दीपक अग्रवाल, मनोज प्रजापत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रजनीश गोदारा, व्याख्याता मनीष सिंगला, गिरदावर भरत सिंह, दिनेश गुप्ता, मनीष अरोड़ा, आकाश शर्मा, मनीष अग्रवाल, बजरंग गौड़, आदि ने शिरकत की।
एकता मंच के शिविर प्रभारी पारस गर्ग एवं उप प्रभारी हेमन्त गोयल ने बताया कि एकता मंच ने शुगर रोग के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर निशुल्क शुगर जांच अभियान शुरू किया हुआ है। इसके तहत प्रत्येक रविवार शहर के एक पार्क में जा कर सुबह साढ़े छह बजे से आठ बजे तक निशुल्क शुगर की जांच की जाती है और शुगर रोग को लेकर जागरूक किया जाता है। इस वर्ष फरवरी माह से किए गए इस अभियान में अब तक बारह शिविर लग चुके हैं। इस कार्य में हनुमानगढ़ जंक्शन की नेशनल लैब एवं टाउन की रिलायबल लैब और निदेशक दिनेश गुप्ता का सहयोग रहता है।
एकता मंच की ओर से तेरहवां शिविर पांच मई को जंक्शन के सिविल लाइंस स्थित पटेल पार्क में लगाया जाएगा। शिविर सुबह साढ़े छह बजे से आठ बजे तक रहेगा।

Home / Hanumangarh / एकता मंच ने लगाया बारहवां निशुल्क शुगर जांच शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो