
एकता मंच ने लगाया निशुल्क शुगर जांच शिविर
हनुमानगढ़. स्वयंसेवी संस्था एकता मंच हनुमानगढ़ की ओर से रविवार को जंक्शन की आवासन मंडल कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र में निशुल्क शुगर जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 65 व्यक्तियों की निशुल्क शुगर जांच कर रिपोर्ट दी गई। एकता मंच ने मनुष्य की बदलती दिनचर्या और बढ़ते शुगर रोग के मध्यनजर जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। इसी के तहत निशुल्क शुगर जांच शिविर लगाने का अभियान शुरू किया है। एकता मंच प्रत्येक रविवार को यह निशुल्क शुगर जांच शिविर लगाएगा। शिविर प्रत्येक रविवार वार्डवार आयोजित किए जाएंगे। अभियान की शुरुआत रविवार को जंक्शन की आवासन मंडल कॉलोनी से की गई। इस कार्य में हनुमानगढ़ जंक्शन की नेशनल लैब का सहयोग रहेगा।
एकता मंच महासचिव अश्विनी गर्ग आशु के अनुसार शिविर का शुभारंभ रविवार सुबह सात बजे किया गया। इस दौरान 65 व्यक्तियों की शुगर जांच कर रिपोर्ट दी गई। शिविर में एकता मंच उपाध्यक्ष हेमंत गोयल, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, शिविर प्रभारी पारस गर्ग, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, पार्षद सुरेश धमीजा, अरुण खुराना बॉबी, संजीव गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता पारस गर्ग दीपक अग्रवाल, नेशनल लैब के निदेशक दिनेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, भवानी शंकर शर्मा, मनोज बड़सीवाल, सुरेंद्र जालंधरा आदि मौजूद रहे।
Published on:
29 Jan 2024 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
