
Election 2019 Result : राजस्थान में चुनाव परिणाम से पहले ही इस दिग्गज ने जीत का दावा करते हुए दिया बड़ा बयान
हनुमानगढ़/रावतसर।
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 Result ) का परिणाम आने में केवल एक दिन ही शेष बचा है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चुनाव नतीजों से पहले ही ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। साथ ही अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे भी कर रहे हैं।
प्रदेश के गंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र ( Ganganagar Lok Sabha Constituency ) की बात करें तो यहां चुनाव को 16 दिन गुजर चुके हैं। चुनाव परिणाम आने वाला है। चुनाव परिणामों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं में भी भारी उत्साह है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि लोकसभा चुनावों में गंगानगर-हनुमानगढ़ सीट ( Ganganagar-Hanumangarh Lok Sabha Seat ) पर सबसे ज्यादा मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। इस सीट पर राजस्थान में सर्वाधिक 74.39 प्रतिशत ( voting percent in Ganganagar Seat ) मतदान हुआ।
वहीं, गंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल ( Bharat Ram Meghwal ) के निवास पर चुनाव परिणामों से पहले की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। भरतराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान मेघवाल ने दावा किया कि गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में बढे मतदान प्रतिशत का फायदा इस बार कांग्रेस को मिलेगा। यहां कांग्रेस ( Ganganagar Lok Sabha Election 2019 Result ) की ही जीत होगी।
उन्होंने प्रदेश की पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गत सरकार में क्षेत्रवासियों को काफी निराशाओं का सामना करना पड़ा। जिसका परिणाम विधानसभा चुनावों में आमजन देख चुके हैं। वहीं, लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस के पक्ष में फैसला होगा। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस के भरतराम मेघवाल का बीजेपी के निहाल चंद ( nihal chand ) से मुकाबला है।
Published on:
22 May 2019 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
