21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्गियां ब्लॉक स्तर पर, प्रियदर्शिनी होंगी जिला स्तर पर सम्मानित

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कारों का वितरण इस बार भी ब्लॉक स्तर (पंचायत समिति मुख्यालयों) पर किया जाएगा। मेधावी बेटियों को पुरस्कार के लिए जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा पंचायत समिति मुख्यालयों पर समारोह होने से अधिकाधिक छात्राओं को मंच पर बुलाकर प्रशंसा पत्र भेंट किए जा सकेेंगे।

3 min read
Google source verification
गार्गियां ब्लॉक स्तर पर, प्रियदर्शिनी होंगी जिला स्तर पर सम्मानित

गार्गियां ब्लॉक स्तर पर, प्रियदर्शिनी होंगी जिला स्तर पर सम्मानित

गार्गियां ब्लॉक स्तर पर, प्रियदर्शिनी होंगी जिला स्तर पर सम्मानित
- पुरस्कार समारोह की तिथि बदली, अब 10 की बजाय 7 फरवरी को होंगे समारोह
- सात जगह होने वाले समारोह में साढ़े चार हजार से अधिक बालिकाएं होंगी पुरस्कृत
हनुमानगढ़. गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कारों का वितरण इस बार भी ब्लॉक स्तर (पंचायत समिति मुख्यालयों) पर किया जाएगा। मेधावी बेटियों को पुरस्कार के लिए जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा पंचायत समिति मुख्यालयों पर समारोह होने से अधिकाधिक छात्राओं को मंच पर बुलाकर प्रशंसा पत्र भेंट किए जा सकेेंगे। क्योंकि इस साल साढ़े चार हजार से अधिक छात्राओं को गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाने हैं। जाहिर है कि जिला स्तर पर समारोह होने से साढ़े चार हजार छात्राओं को मंच पर सम्मानित करना संभव नहीं हो पाता। अब यह समारोह सात जगहों पर होगा तो एक जगह औसतन साढ़े पांच सौ के करीब छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार समारोह का आयोजन जिला स्तर पर होगा। मतलब सात फरवरी को हनुमानगढ़ में ब्लॉक स्तरीय गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार तथा जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार समारोह एक साथ होगा। शेष छह ब्लॉक में इसी दिन गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। पुरस्कार को लेकर ऑनलाइन आवेदन अब 7 फरवरी तक किए जा सकते हैं। इसमें बालिका व उनके अभिभावकों को किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वे संबंधित सीबीईओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार बसंत पंचमी पर दिया जाता है। मगर पंचायत चुनाव आचार संहिता के चलते दस फरवरी को वितरण तय किया गया था। इसे बदलकर अब सात फरवरी कर दिया गया है। जबकि इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार नवम्बर में इंदिरा गांधी जयंती पर वितरित किए जाते हैं। मगर नवम्बर में नगरीय निकाय चुनाव आचार संहिता के चलते इस पुरस्कार समारोह को भी तब स्थगित कर दिया गया था।

हजारों होंगी सम्मानित
जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले में कक्षा 8, 10 व 12 की आठ-आठ छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार दिया जाता है। प्रदेश में कुल 1320 छात्राएं पुरस्कार की प्रतीक्षा में हैं। वहीं कक्षा दस में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को गार्गी तथा कक्षा 12 की छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है। जिले में साढ़े चार हजार से अधिक छात्राओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। जिले में कक्षा 12 की 2954 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। कक्षा 10 की 1662 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाएगा। कक्षा दसवीं की छात्राओं को छह हजार रुपए तीन-तीन हजार की दो किस्तों में दिए जाते हैं। कक्षा बारहवीं की छात्राओं को पांच हजार एक मुश्त मिलते हैं।


सबसे बड़ा पुरस्कार
इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के तहत कक्षा दस की छात्राओं को पिचहत्तर हजार तथा बारहवीं की छात्राओं को एक लाख रुपए दिए जाते हैं। जबकि कक्षा आठवीं की छात्राओं को चालीस हजार रुपए मिलते हैं। बारहवीं की छात्राओं को राशि के साथ-साथ स्कूटी भी दी जाती है। राशि के हिसाब से यह शिक्षा विभाग के सबसे बड़े पुरस्कारों में शामिल है।

आवेदन की तिथि बढ़ी
एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा ने बताया कि गार्गी तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर सात फरवरी कर दी गई है। पहले यह 29 जनवरी थी। पात्र छात्राएं शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी मय अंक तालिका की प्रति व अध्ययनरत प्रमाणपत्र संबंधित सीबीईओ कार्यालय में जमा कराना होगा। कक्षा 12 उत्तीर्ण बालिका प्रोत्साहन के लिए अध्ययनरत प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है। कक्षा 12 में अध्ययनरत बालिकाएं जिनको गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त दी जानी है, उनके ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। सभी सीबीईओ को आनलाइन आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया है।