
गेहूं की सरकारी खरीद को केंद्र निर्धारित
-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव ने खरीद को लेकर जारी किए निर्देश
-तैयारियों को लेकर 25 को होगी जिला स्तरीय बैठक
हनुमानगढ़. रबी विपणन वर्ष २०१९-२० में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करने की कवायद जिला स्तर पर शुरू कर दी गई है। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने सभी रसद अधिकारियों को निर्देशित किया है। सरकारी खरीद को लेकर हनुमानगढ़ जिले में १३ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हिरणावाली, डबलीराठान, पक्कासारणा, रावतसर, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, जाखड़ावाली, पीलीबंगा, तलवाड़ा झील, गोलूवाला, लखासर, संगरिया व टिब्बी मंडी शामिल है। पूरे प्रदेश में २४ जिलो में गेहूं खरीद शुरू करने को लेकर कुल २०४ खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन जिलों में १८४० रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार गेहंूं की सरकारी खरीद करेगी। जिला स्तर पर खरीद की तैयारियों की समीक्षा करने को लेकर २५ फरवरी को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें खरीद की आवश्यक तैयारियों पर चर्चा कर खरीद सुचारू रूप से करने को लेकर विचार किया जाएगा। रबी वर्ष २०१९-२० में करीब १८ -१९ लाख एमटी गेहंू की सरकारी खरीद होने की संभावना है। जबकि वर्ष २०१८-१९ में प्रदेश में १५.३२ लाख एमटी गेहूं की खरीद की गई थी। गेहूं की सरकारी खरीद इस बार ऑनलाइन करने की तैयारी है। हालांकि कई जगह किसान व व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सरकार ने इस वर्ष न्यूतनम समर्थन मूल्य १०५ रुपए की बढ़ोतरी की है। चालू रबी सीजन में १८४० रुपए प्रति क्ंिवटल के हिसाब से गेहूं खरीद की जाएगी। पूरे प्रदेश में कुल जितने एमटी गेहूं की खरीद की जाती है, उसका ६० से ६५ प्रतिशत हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर केवल दो ही जिलों में होता है। अन्न के कटोरे के नाम से चर्चित हनुमानगढ़ जिले में गेहूं की बम्पर पैदावार होने की संभावना जताई जा रही है। निर्धारित समय पर सरकारी खरीद शुरू हो सके, इसके लिए अधिकारी समय पर सभी तरह की तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं।
Published on:
22 Feb 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
