बेरोजगारों के लिए खुश खबरी….हनुमानगढ़ जिले में शिक्षक भर्ती का कैलेंडर जारी
-23 से 26 सितम्बर के बीच जारी होंगे नियुक्ति आदेश
हनुमानगढ़. शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद अब जिला आवंटन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके बाद भर्ती को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है। हनुमानगढ़ जिले को लेवल फस्र्ट में कुल 444 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए 14 से 16 सितम्बर की तारीख निश्चित की गई है। 23 से 26 सितम्बर के बीच जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। इसे लेकर जिला परिषद सीईओ को भी अवगत करवाया गया है। शिक्षकों की नियुक्ति से सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे। इससे शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से उक्त परीक्षा करवाई गई थी। इसके बाद जिलेवार अभ्यर्थियों का आवंटन भी बोर्ड स्तर पर किया गया है। अब शिक्षा विभाग व पंचायतीराज विभाग के सहयोग से चयनितों को नियुक्ति देने का कार्य पूर्ण किया जाएगा। बेरोजगार अभ्यर्थियों को चयनित सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि अभी फस्र्ट लेवल के अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सेकंड लेवल की सूची जारी होने का अभी इंतजार है। जिला परिषद हनुमानगढ़ में भर्ती प्रकोष्ठ के प्रभारी विनोद कुमार गोदारा के अनुसार फस्र्ट लेवल की सूची जारी कर दी गई है। भर्ती कैलेंडर भी जिला परिषद कार्यालय को प्राप्त हुआ है। नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय हनुमानगढ़ के कार्मिक संदीप शर्मा के अनुसार जिले को कुल 444 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। इनको किस तरह से नियुक्ति देनी है, इसे लेकर उच्च स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया है। सूची का मिलान कर अब भर्ती कैलेंडर के अनुसार चयनितों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।