27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का और बढ़ा कुनबा, नौ बालिका स्कूल परिवर्तित

बापूवाली इंग्लिश पाठशाला माने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का कुनबा जिले में और बढ़ गया है।

Google source verification

हनुमानगढ़ में सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का और बढ़ा कुनबा, नौ बालिका स्कूल परिवर्तित
– जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का आंकड़ा पहुंचा सौ पार
हनुमानगढ़. बापूवाली इंग्लिश पाठशाला माने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का कुनबा जिले में और बढ़ गया है। शिक्षा विभाग ने हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किए गए विद्यालयों की तीन अलग-अलग सूचियां जारी की हैं। इनमें जिले के कुल 24 ऐसे विद्यालय हैं जिनको अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर दिया गया है। इस तरह अब अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की संख्या जिले में सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
खास बात यह है कि अभी जिले में जो 24 हिन्दी माध्यम के विद्यालय अंग्रेजी में परिवर्तित किए गए हैं, उनमें से नौ बालिकाओं के विद्यालय हैं। एक तो पहले से बालिका स्कूलों की संख्या कम है। हर बार अंग्रेजी में परिवर्तित किए गए विद्यालयों में बालिका विद्यालयों की संख्या अच्छी-खासी होती है। इससे हिन्दी माध्यम के बालिका स्कूलों की संख्या घट रही है। ऐसे में कई जगहों पर तो हिन्दी में अध्ययन की इच्छुक बालिकाओं के समक्ष सह शिक्षा विद्यालय या निजी स्कूलों में पढऩे का विकल्प ही बचता है।
अभी कहां-कितने मंजूर
राज्य सरकार ने दो दिन पहले प्रदेश भर में 517 अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को मंजूर दी। इस संबंध में तीन अलग-अलग सूची जारी की गई जिनमें क्रमश: 182, 164 एवं 171 विद्यालय शामिल थे। जिले के पहली सूची में सात, दूसरी में छह तथा तीसरी सूची में 11 विद्यालय शामिल थे जिनको अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया गया है।
यह बालिका स्कूल परिवर्तित
अभी जिले के जो 24 विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किए गए हैं, उनमें नौ बालिका स्कूल शामिल हैं। सूची के अनुसार राउमावि धोलीपाल, राउप्रावि इंद्रगढ़, राउप्रावि चक ज्वालासिंहवाला, राउप्रावि भरवाना, राउमावि करणपुरा, राउप्रावि किराड़ा बड़ा, राउमावि घेऊ, राउप्रावि मालारामपुरा तथा राउमावि बालिका निनाण को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया गया है।
अभी संचालन, नाम वही
परिवर्तित किए गए अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का संचालन इसी शिक्षा सत्र में होगा। इस सत्र में कक्षा एक से पांच तक को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जाएगा। आगामी सत्र में उच्च कक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार किया जा सकेगा। स्वतंत्रता सेनानी, भामाशाह व शहीद के नाम से संचालित विद्यालय का नाम नहीं बदला जाएगा। अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित होने के बाद संबंधित शहीद, सेनानी व भामाशाह के नाम के बाद आगे केवल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ही जोड़ा जाएगा।
आंकड़ा सौ से पार
जिले में पहले 89 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित थे। इनमें करीब 14 हजार का नामांकन है। अब 24 विद्यालय और अंग्रेजी में रूपांतरित होने के बाद आंकड़ा बढकऱ 113 हो गया है।