5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ में दर्दनाक घटना, मां-बेटे ने कुंड में कूदकर की आत्महत्या, पति ने खेत में गटका कीटनाशी दवा

Hanumangarh Tragic Incident : हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव शेरड़ा में रविवार दोपहर में एक महिला ने अपने 8 वर्षीय पुत्र सहित घर के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होने पर पति ने खेत में कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सभी की मौत हो गई। परिवार में गम का माहौल छाया।

2 min read
Google source verification
पत्नी की बेरहमी से हत्या करके शव के साथ सोया पति, फिर खुद के साथ की ऐसी हरकत, देखकर सहम उठे लोग

Hanumangarh Tragic Incident : हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव शेरड़ा में रविवार दोपहर में एक महिला ने अपने आठ वर्षीय पुत्र सहित घर के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना जानकारी जब विवाहिता के पति को खेत में मिली तो उसने वहां पर कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस, गांव में पहुंची और तीनों के शवों को भादरा ला कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शवों का पोस्टमार्टम आज सोमवार को किया जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर अलग-अलग मर्ग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पति ने खाई कीटनाशी दवा, मौत

पुलिस के अनुसार विवाहिता सोनिया (35 वर्ष) पत्नी प्रीतम ने अपने आठ वर्षीय पुत्र मयंक के साथ रविवार दोपहर को कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय महिला और उसका पुत्र अकेले थे। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों से खेत गए सोनिया के पति प्रीतम (38 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार जाट को मिली तो उसने भी खेत में कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4242 प्रिंसिपल, स्थायी वरीयता सूची जारी

आज सोमवार सुबह होगा पोस्टमार्टम

ग्रामीणों ने दुखद घटना की सूचना भिरानी पुलिस को दी। इस पर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तीनों मृतकों के शव राजकीय चिकित्सालय भादरा की मोर्चरी में रखवाए हैं। जिनका पोस्टमार्टम आज सोमवार सुबह होगा।

यह भी पढ़ें :Valentine Week : वेलेंटाइन डे से पहले दोगुना तक महंगा हुआ गुलाब, जयपुर में लव बर्ड मायूस

भिरानी पुलिस थाना में मर्ग दर्ज कराई

इस घटना को लेकर धर्मवीर सिंह पुत्र विजय सिंह जाट निवासी खरकड़ी सोहान जिला भिवानी हरियाणा ने भिरानी पुलिस थाना में मर्ग दर्ज कराई है। उसमें उन्होंने लिखवाया कि उनकी भांजी सोनिया का विवाह करीब 9 साल पहले प्रीतम पुत्र कृष्ण जाट निवासी शेरड़ा के साथ हुआ था। भांजी के आठ वर्षीय एक पुत्र मयंक था। रविवार दोपहर बाद सूचना मिली कि सोनिया ने मयंक के साथ घर में बने कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें :10 फरवरी के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 1 दिन 3 काम, असमंजस में शिक्षक

चचेरे भाई ने भी मर्ग दर्ज कराई

दूसरी तरफ मृतक प्रीतम के चचेरे भाई नरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र जाट निवासी शेरड़ा ने मर्ग दर्ज कराई है कि उसके भाई प्रीतम की पत्नी व पुत्र ने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली, जब इसकी जानकारी भाई प्रीतम को मिली तो उसने खेत कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग