
Hanumangarh Tragic Incident : हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव शेरड़ा में रविवार दोपहर में एक महिला ने अपने आठ वर्षीय पुत्र सहित घर के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना जानकारी जब विवाहिता के पति को खेत में मिली तो उसने वहां पर कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस, गांव में पहुंची और तीनों के शवों को भादरा ला कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। शवों का पोस्टमार्टम आज सोमवार को किया जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर अलग-अलग मर्ग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार विवाहिता सोनिया (35 वर्ष) पत्नी प्रीतम ने अपने आठ वर्षीय पुत्र मयंक के साथ रविवार दोपहर को कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय महिला और उसका पुत्र अकेले थे। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों से खेत गए सोनिया के पति प्रीतम (38 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार जाट को मिली तो उसने भी खेत में कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने दुखद घटना की सूचना भिरानी पुलिस को दी। इस पर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तीनों मृतकों के शव राजकीय चिकित्सालय भादरा की मोर्चरी में रखवाए हैं। जिनका पोस्टमार्टम आज सोमवार सुबह होगा।
इस घटना को लेकर धर्मवीर सिंह पुत्र विजय सिंह जाट निवासी खरकड़ी सोहान जिला भिवानी हरियाणा ने भिरानी पुलिस थाना में मर्ग दर्ज कराई है। उसमें उन्होंने लिखवाया कि उनकी भांजी सोनिया का विवाह करीब 9 साल पहले प्रीतम पुत्र कृष्ण जाट निवासी शेरड़ा के साथ हुआ था। भांजी के आठ वर्षीय एक पुत्र मयंक था। रविवार दोपहर बाद सूचना मिली कि सोनिया ने मयंक के साथ घर में बने कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली।
दूसरी तरफ मृतक प्रीतम के चचेरे भाई नरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र जाट निवासी शेरड़ा ने मर्ग दर्ज कराई है कि उसके भाई प्रीतम की पत्नी व पुत्र ने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली, जब इसकी जानकारी भाई प्रीतम को मिली तो उसने खेत कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
Published on:
10 Feb 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
