26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जंक्शन शहर को चुनाव से पहले मिल जाएगी बड़े अस्पताल की सौगात

हनुमानगढ़. चुनावी साल के चलते सरकार इस प्रयास में है कि कामकाज की गति का पहिया तेजी से चले। चुनाव आचार संहिता से पहले बहुप्रतीक्षित कार्य पूर्ण कर उनके लोकार्पण व उद्घाटन का फीता काट लिया जाए।

Google source verification

हनुमानगढ़ जंक्शन शहर को चुनाव से पहले मिल जाएगी बड़े अस्पताल की सौगात
– जंक्शन के 30 बेड अस्पताल भवन का चल रहा निर्माण, बनते ही भवन स्टाफ आदि करेंगे शिफ्ट
– शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश, आधे शहर को मिलेगा लाभ
– चुनाव आचार संहिता से पहले अस्पताल निर्माण की चुनौती
हनुमानगढ़. चुनावी साल के चलते सरकार इस प्रयास में है कि कामकाज की गति का पहिया तेजी से चले। चुनाव आचार संहिता से पहले बहुप्रतीक्षित कार्य पूर्ण कर उनके लोकार्पण व उद्घाटन का फीता काट लिया जाए। इसके दृष्टिगत जंक्शन के तीस बेड अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शीघ्रता से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। फाउंडेशन तैयार कर अब मिट्टी भर्ती की जा रही है। जल्दी ही ग्राउंड फ्लोर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
जानकारों की माने तो चिकित्सा निदेशालय ने इस साल सितम्बर के आखिर तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर अक्टूबर में भवन सुपुर्द करने का लक्ष्य अनुबंधित फर्म को दिया है। अब यह प्रयास किया जा रहा है कि सितम्बर में संभावित विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले भवन का लोकार्पण हो जाए। इसलिए चिकित्सा निदेशालय शीघ्रता से भवन निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास कर रहा है। इससे आमजन का यह फायदा होगा कि आचार संहिता के पेच के कारण तीस बेड अस्पताल की सौगात तुलनात्मक रूप से थोड़ी जल्दी मिल सकेगी। सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि भवन निर्माण अक्टूबर तक कर दिसम्बर में वहां अस्पताल का संचालन शुरू करवाने की योजना है। भवन निर्माण कार्य निरंतर शीघ्रता से चल रहा है।
घट सकेगा भार
जंक्शन में दूरदर्शन रिले केन्द्र के पास अस्पताल भवन का निर्माण हो रहा है। चिकित्सा निदेशालय सितम्बर-अक्टूबर में भवन निर्माण कार्य पूर्ण करवा कर दिसम्बर तक अस्पताल का संचालन शुरू करवाना चाहता है। इससे जंक्शन क्षेत्र साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के निवासी भी लाभान्वित हो सकेंगे। जिला अस्पताल से भी रोगी भार घट सकेगा। विशेषकर मातृ शिशु यूनिट से रोगी भार कम हो सकेगा।
तीन मंजिला अस्पताल
अस्पताल भवन का निर्माण पांच करोड़ 36 लाख रुपए से होगा। राज्य सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत पिछले साल अगस्त में यह राशि मंजूर की थी। इससे तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जैसे ही अस्पताल भवन निर्माण कार्य पूर्ण होगा तथा चिकित्सा विभाग को भवन सौंप दिया जाएगा, वैसे ही शीघ्रता से यहां अस्पताल शुरू हो जाएगा। क्योंकि कैनाल कॉलोनी में चल रहे राजकीय चिकित्सालय को यहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा। चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ को लगाने आदि की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।
अभी इनडोर सेवा बंद
राजकीय चिकित्सालय कैनाल कॉलोनी जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। वहां भवन के अभाव में अस्पताल में केवल आउटडोर चिकित्सा सेवाएं ही मिल पा रही हैं। रोगियों को भर्ती कर चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। रिले केन्द्र के पास भवन बनने के बाद यहां तीस बेड अस्पताल का संचालन शुरू होगा। इससे क्षेत्र की दो लाख से भी ज्यादा जनता को लाभ मिल सकेगा। संस्थागत प्रसव का आंकड़ा भी बढ़ेगा।