6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ नगर परिषद सभापति का उप चुनाव दस को और 11 को होगा उप सभापति का चुनाव

हनुमानगढ़ नगर परिषद सभापति का उप चुनाव दस को और 11 को होगा उप सभापति का चुनावगणेशराज बंसल के विधायक बनने से रिक्त हुआ सभापति पद और अविश्वास प्रस्ताव से खाली हुआ उपसभापति पदहनुमानगढ़, रावतसर और भादरा में एक-एक वार्ड में होगा उप चुनाव भी, मतदान एक को  

2 min read
Google source verification
हनुमानगढ़ नगर परिषद

हनुमानगढ़ नगर परिषद सभापति का उप चुनाव दस को और 11 को होगा उप सभापति का चुनाव

हनुमानगढ़. राज्य निर्वाचन आयोग ने शहरी निकाय क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इसके तहत हनुमानगढ़, भादरा एवं रावतसर में उप चुनाव होंगे। इसके तहत हनुमानगढ़ में सभापति व उप सभापति पद को लेकर चुनाव दस व ग्यारह मार्च को होंगे। सभापति गणेशराज बंसल के विधायक निर्वाचित होने के पश्चात सभापति और अनिल खीचड़ के उपसभापति पद से अविश्वास प्रस्ताव से हटाए जाने के बाद उप सभापति का चुनाव हो रहा है।

जंक्शन में वार्ड एक में पार्षद का उप चुनाव भी हो रहा है। यह पद भी गणेशराज बंसल के विधायक निर्वाचित होने से रिक्त हुआ है। वार्ड नंबर एक में उपचुनाव एक मार्च को होगा और मतगणना दो मार्च को होगी। वार्ड नंबर एक के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र की अंतिम तिथि १९ फरवरी निधार्रित की गई है। २४ फरवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इस वार्ड के गत कई चुनावों में विधायक गणेशराज बंसल जीतते आएं हैं। इसी वार्ड से पार्षद चुनने के बाद सभापति निवार्चित हुए थे और करीब चार वर्ष के कार्यकाल के बाद शहर की जनता ने इन्हें विधायक निर्वाचित किया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से वार्ड नंबर एक में उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। वहीं १४ दिसंबर २०२३ को राज्य सरकार ने सभापति के पद पर पार्षद सुमित रिणवा को दो माह के लिए मनोनीत किया था।

विधायक के खेमे में ५३ पार्षद

विधायक गणेश राज बंसल के खेमे ५३ पार्षद हैं। इनके खेमे में भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय पार्षद शामिल हैं। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा पार्षद प्रदीप ऐरी, महादेव भार्गव, हिमांशु महर्षि व कांग्रेस के पार्षद गुरदीप चहल, पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़, सुशीला खीचड़ अनुपस्थित रहे थे।

भादरा नगर पालिका अध्यक्ष का भी उप चुनाव

भादरा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार नगर पालिका में ालिका अध्यक्ष का पद का उप चुनाव 10 मार्च को होगा। इससे पूर्व नगर पालिका के वार्ड 32 के सदस्य के उप चुनाव को लेकर 1 मार्च को मतदान होगा जबकि 2 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि वार्ड नम्बर 32 से सदस्य नगरपालिका अध्यक्ष बतूल बानो के 16 अक्टूबर को निधन के बाद पालिका अध्यक्ष पद रिक्त होने से वर्तमान में नगरपालिका उपाध्यक्ष बलवंत सैनी कार्यवाहक अध्यक्ष के रुप में पद संभाले हुए हैं।

भाजपा प्रत्याशी को समर्थन

राज्य की भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। वार्ड एक में उनके इस्तीफे के पश्चात रिक्त हुए पार्षद पद के लिए हो रहे उप चुनाव में भाजपा जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगी, उसे समर्थन देकर विजयी बनाएंगे। सभापति के चुनाव में भी भाजपा के साथ मिल कर रणनीति बनाएंगे। -गणेशराज बंसल, विधायक, हनुमानगढ़।

...फिर हो सकती है पार्षदों की बाड़ाबंदी

सभापति सुमित रिणवा के मनोनीत होने के बाद पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ ने हाइकोर्ट के समक्ष सभापति के पद का अतिरिक्त चार्ज देने का आग्रह किया था। हालांकि यह मामला अभी भी विचाराधीन है। मामला हाइकोर्ट में जाने पर विधायक गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार सभापति सुमित रिणवा की ओर से मंडावा में पार्षदों को बाड़ाबंदी की गई और गत २९ दिसंबर २०२३ को पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ के खिलाफ अविश्वास पारित किया गया। इसके चलते पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ को इस पद से हटना पड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभपति व उपसभापति पद के लिए भी उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्षदों की फिर से बाड़ाबंदी होगी।