8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद बाबा दीप सिंह द्वार के लोकार्पण में उमड़ा सर्व समाज

शहीद बाबा दीप सिंह द्वार के लोकार्पण में उमड़ा सर्व समाज

less than 1 minute read
Google source verification
शहीद बाबा दीप सिंह द्वार के लोकार्पण में उमड़ा सर्व समाज

शहीद बाबा दीप सिंह द्वार के लोकार्पण में उमड़ा सर्व समाज

  • नगर परिषद ने करवाया द्वार का निर्माणहनुमानगढ़. जंक्शन अम्बेडकर चौक के पास शहीद बाबा दीप सिंह द्वार के लोकार्पण के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, सभापति सुमित रणवा थे। कार्यक्रम के दौरान सिख समाज ने नगर परिषद की ओर से शहीद बाबा दीप सिंह द्वार का निर्माण करने पर विधायक व सभापति का सम्मान किया। लोकार्पण से पहले क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई और सरबत की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि हनुमानगढ़ की जनता के कारण ही राजस्थान की विधानसभा में जाने मौका मिला। हनुमानगढ़ को जिला मुख्यालय की तरह सजाने और मिनी चंड़ीगढ़ का रूप देने का काम शुरू किया गया। परन्तु वह हनुमानगढ़ की जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था। सभापति सुमित रणवां ने बताया कि अत्याधुनिक तरीके से शहीद बाबा दीप सिंह मार्ग को तैयार करने का काम नगरपरिषद की तकनीकी टीम द्वारा किया गया है और इसकी साज सज्जा के लिए इसे सजाया भी गया है। उन्होने कहा कि इस द्वार पर लगभग 30 लाख रूपये की लागत आई है, जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाकर क्षेत्र को सुरक्षित भी किया जायेगा। पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया ने कहा कि इस गेट का निर्माण होने से वार्ड का सौन्दर्यकरण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद परविन्द्र कौर, पार्षद सुलोचना रमेश कण्डा, नायक महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, पार्षद नगीना बाई, गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह के मुख्य सेवादार जरनैल सिंह मुत्ती, मास्टर सुरेन्द्र अरोड़ा, गुरूद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, पार्षद गुरदीप चहल का गणमान्य नागरिकों ने सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान मनोज बड़सीवाल, नवीन बाकोलिया व अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।