
संगरिया (हनुमानगढ़)। पत्नी से लंबे समय से चल रहे विवाद और उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव इन में रहने से मानसिक रूप से परेशान होकर पति ने बड़ा कदम उठा लिया। उसने रविवार को गांव लम्बीढ़ाब स्थित मोबाइल टावर पर चढ़कर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा कर दी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। करीब पांच घंटे बाद नीचे उतरने पर सबने राहत की सांस ली।
आरोपी को एसडीएम जय कौशिक के समक्ष पेश किया तो उसने घर जाने से उसने इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने उसे हनुमानगढ जेल भेज दिया। वह गांव नाथवाना का रहने वाला है। गांव लम्बीढाव पहुंचकर वह टावर पर चढ़ा। यह गांव उसके गांव से 15 किमी दूर है।
नाथवाना ग्राम सरपंच प्रतिनिधि राकेश ने बताया कि सुभाषचंद्र पुत्र पृथ्वीराज जाट उनके गांव का रहने वाला है। उसका अपनी पत्नी के साथ करीब आठ साल से कोर्ट में मामला लंबित है। उसकी पत्नी काफी समय से किसी ओर के साथ लिव इन में रही है।
इस कारण मानसिक तनाव में उसने यह कदम उठा लिया। वह शनिवार शाम गांव से लम्बी ढ़ाब गया था। जहां गुरुद्वारे में खाना खाया और रात बिताई। इसके बाद रविवार सुबह करीब छह बजे वह हरदीप सिंह के घर के सामने स्कूल के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ गया।
Updated on:
20 Apr 2025 08:12 pm
Published on:
20 Apr 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
