26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ पुलिस ने ढंग से नहीं पढ़ा गिरफ्तारी वारंट, गलत घर में दबिश देकर धमकाया, एसपी तक पहुंचा मामला

हनुमानगढ़. टाउन थाना पुलिस ने ढंग से गिरफ्तारी वारंट नहीं पढ़ा। परिणामत: गफलत में गलत घर में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। जब मकान मालिक ने समझाने की कोशिश की तो उसकी एक ना सुनकर दुव्र्यवहा किया। अब यह मामला एसपी तक पहुंच गया है।

Google source verification

हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने ढंग से नहीं पढ़ा गिरफ्तारी वारंट, गलत घर में दबिश देकर धमकाया, एसपी तक पहुंचा मामला
– दबिश देनी थी चांदरत्न के घर, पुलिस पहुंची रामरत्न के घर, बोले, चुपचाप चलो थाने
– चेक अनादरण के मामले में किसी दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
– विरोध करने पर पुलिस पर लगाया दुव्र्यवहार का आरोप, एसपी से कार्रवाई की गुहार
हनुमानगढ़. टाउन थाना पुलिस ने ढंग से गिरफ्तारी वारंट नहीं पढ़ा। परिणामत: गफलत में गलत घर में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। जब मकान मालिक ने समझाने की कोशिश की तो उसकी एक ना सुनकर दुव्र्यवहा किया। अब यह मामला एसपी तक पहुंच गया है। पुलिस राजीनामा के प्रयास में है। दरअसल, चेक अनादरण के मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दबिश तो देनी थी चांदरत्न के घर। मगर पहुंच गए रामरत्न के घर और वहां पुलिसकर्मी बोले कि चुपचाप, चलो थाने। रामरत्न ने किसी प्रकार का चेक संबंधी विवाद नहीं होने की बात कहकर पुलिस कार्यवाही का विरोध किया। ऐसे में पुलिसकर्मी भी गुस्सा गए और गिरफ्तारी वारंट को दोबारा पढऩे की बजाय रामरत्न को ही गिरफ्तार कर ले जाने पर अड़ आए। आखिरकार बाद में वहां अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो चांदरत्न और रामरत्न के नाम की गफलत सामने आई। इसके बाद पुलिस दल रामरत्न के यहां से लौट आया। यह घटना तो 16 मार्च की रात्रि की है। मगर मामला सामने शनिवार को आया, जब रामरत्न, उसके पुत्र व अन्य परिजन एसपी से मिलने आए। एसपी के नाम दिए गए ज्ञापन में पुलिसकर्मियों पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई।
जंक्शन स्थित स्टार सिटी निवासी रामरत्न मलेठिया पुत्र पोखरराम ने ज्ञापन में बताया कि 16 मार्च की रात्रि करीब नौ बजे उसके घर पर टाउन थाने के हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह एवं एक अन्य पुलिसकर्मी आए। दुव्र्यवहार करते हुए कहा कि तेरे खिलाफ चेक अनादरण के मुकदमे में गिरफ्तारी वारंट है। जब उनसे कहा कि मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है, आप गलत जगह आ गए हैं। इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया जो टूट गया। प्रार्थी की पत्नी ने विरोध किया तो उससे भी दुव्र्यवहार किया गया। इसके बाद कॉलोनीवासी एकत्रित हो गए। दोनों पुलिसकर्मी सादी वदी में थे तो उनसे परिचय पत्र मांगा गया। मगर उन्होंने ना परिचय पत्र दिखाया और ना ही कोई गिरफ्तारी वारंट दिखाया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि अभी पुलिस की गाड़ी आ रही है, सब बता दिया जाएगा। इसके बाद टाउन थाने की एएसआई गायत्री देवी मौके पर आई और पुलिसकर्मियों को बताया कि आप शायद गलत जगह आ गए हैं। एएसआई ने प्रार्थी रामरत्न का आधार कार्ड चेक किया तो माना कि पुलिसकर्मी गलत जगह आ गए हैं। चेक अनादरण का मामला किसी चांदरत्न जाट के खिलाफ है और हम रामरत्न मलेठिया के घर आ आए हैं। इसके बाद पुलिसकर्मी वापिस लौट गए।
की जाए कानूनी कार्रवाई
रामरत्न मलेठिया ने एसपी से मांग की है कि पुलिसकर्मियों से गलती हो सकती है। मगर यूं किसी के घर जाकर सीधे ही उससे बदतमीजी शुरू कर देना, कहां का कानून है। पुलिसकर्मियों ने जो व्यवहार उनसे किया, उससे कॉलोनी में बेइज्जती हुई। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है। प्रार्थी का मोबाइल फोन भी पुलिसकर्मियों ने तोड़ दिया। अत: हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह और उसके साथी पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाए।