हनुमानगढ़. इंदिरा गांधी नहर में लखुवाली हैड के पास रविवार देर शाम नहर में कूदे युवक का शव गोताखोरों ने मंगलवार को ढूंढ़ लिया। लखुवाली हैड से आगे कुछ दूरी पर नहर से शव बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार नौरंगदेसर निवासी प्रदीप कुमार (28) पुत्र अमीलाल रविवार शाम बाइक लेकर लखुवाली हैड पहुंचा। वहां से मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी कि वह नहर में कूदकर जान दे रहा है। घबराए हुए परिजनों ने तत्काल टाउन थाना व लखुवाली चौकी पुलिस को सूचना दी तथा स्वयं भी मौके पर पहुंचे। नहर किनारे युवक की बाइक खड़ी मिली। परिजन रात को नहर पर निगरानी करते रहे। टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा की अगुवाई में सोमवार को गोताखोरों ने नहर में तलाश की। मगर युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। दूसरे दिन मंगलवार को फिर तलाश शुरू कराई तो शव मिल गया।
हनुमानगढ़. टाउन स्थित भटनेर दुर्ग की दीवार से गिरकर मंगलवार तडक़े बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्रथमदृष्ट्या मामला दुर्घटना व आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सूचना मिली कि किले के बाहर की ओर बुर्ज के पास बुजर्ग का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। मृतक की पहचान सुरेन्द्र वर्मा (65) निवासी इंदिरा कॉलोनी, टाउन के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवाया। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला वगैरह दर्ज नहीं कराया गया था।
Updated on:
24 Jun 2025 01:34 pm
Published on:
24 Jun 2025 01:25 pm