24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इधर लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग की सख्ती, पांच वाहन जब्त, वहां टीम पहुंचने से पहले नीलगाय ने तोड़ा दम

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील में वन विभाग हनुमानगढ़ के उप वन संरक्षक वीएस जोरा के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने रविवार को लकड़ी की तस्करी कर रहे पांच वाहनों को जब्त किया है।  

2 min read
Google source verification
इधर लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग की सख्ती, पांच वाहन जब्त, वहां टीम पहुंचने से पहले नीलगाय ने तोड़ा दम

इधर लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग की सख्ती, पांच वाहन जब्त, वहां टीम पहुंचने से पहले नीलगाय ने तोड़ा दम

इधर लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग की सख्ती, पांच वाहन जब्त, वहां टीम पहुंचने से पहले नीलगाय ने तोड़ा दम
- हनुमानगढ़ कार्यालय के उप वन संरक्षक वीएस जोरा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
-कुल 180 क्विंटल गोल लकड़ी व इसका बुरादा किया बरामद
हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील में वन विभाग हनुमानगढ़ के उप वन संरक्षक वीएस जोरा के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने रविवार को लकड़ी की तस्करी कर रहे पांच वाहनों को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूपकुमार शर्मा भादरा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने अवैध रूप से बिना टीपी प्रतिबंधित प्रजाति की गोल लकड़ी का परिवहन करते चार पिकअप वाहनों को भादरा-सिद्धमुख रोड़ पर भाडी मोड़ के पास व एक टाटा ट्रक 1109 को भादरा-साहवा सडक़ पर चूना भट्टे के पास सीज किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने बताया कि जब्त किए पिकअप वाहन से कुल 180 क्विंटल गोल लकड़ी व लकड़ी के बुरादे की बरामदगी की जाकर वन अपराध में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जब्त की गई लकड़ी तस्कर उक्त लकडिय़ों व लकड़ी के बुरादे को हरियाणा ले जा रहे थे। बिना टीपी प्रतिबंधित प्रजाति की गोल लकड़ी व बुरादे का परिवहन करने वाले लकड़ी तस्करों की धर-पकड़ का अभियान जारी रहेगा। उप वन संरक्षक वीएस जोरा के अनुसान वन तस्करों को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों पर विशेष निगरानी की जा रही है। आमजन भी कहीं अवैध रूप से पेड़ों के कटान होने की सूचना विभाग को दे सकता है।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले तोड़ा दम
गोलूवाला.कस्बे की ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान के चक 23 केआरके कि रोही में रविवार को एक नीलगाय पर कुत्तों ने आक्रमण कर उसे मार दिया। खेत मालिक रजीराम सुथार ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह उनके खेत में एक घायल नीलगाय को आवारा कुत्ते नोच रहे थे, उन्होंने नीलगाय को कुत्तों से छुड़वाकर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही गंभीर घायल नीलगाय ने दम तोड़ दिया। बजरंग दल के पवन सोनी व वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सारस्वत को सूचित करने के पश्चात मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने सुरेन्द्र जिंदल के ईंट भ_े पर कार्य कर रही मशीन की सहायता से नीलगाय के शव को दफन करवाया। इस दौरान प्रदीप बिश्नोई, जेपी शर्मा, महावीर स्वामी, लीलू वर्मा, जगदीश छिम्पा, इंद्राज सुथार आदि उपस्थित रहे।