
संगरिया. रुपए देने के बहाने एक व्यक्ति की महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर आठ लाख रुपए की मांग व उसे हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देने के मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने एक महिला व पुरुष को को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई जयवीरसिंह ने बताया कि गांव साबूआना निवासी लक्ष्मणसिंह (45) पुत्र शेरसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रैल को वह रतनपुरा ढाणियों से पैसे लेकर वापिस संगरिया आ रहा था। इतने में आए फोन पर रुपए लेकर जाने को कहा गया। जैसे ही मकान की ओर जाने लगा एक मोटरसाईकिल पर सवार दो आदमी व एक औरत आए। उसे रेलवे लाईन के पास एक मकान में ले गए। जहां मारपीट की। वहां पहले से ही एक औरत और बैठी थी। सबने डरा-धमकाकर बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसे नग्न कर महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाई। झूठे बलात्कार तथा हनीट्रैप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर आठ लाख रुपए मांगे।
उस वक्त रकम नहीं होने पर उससे लिखित में स्टांप पेपर लिखवाया। धारा 384 आईपीसी में पुलिस ने मामला दर्ज किया। लक्ष्मणसिंह जरी लगे कपड़े बेचने का काम करता है और उस दिन उधारी लेने के लिए गया हुआ था।
प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने गांव मल्लड़खेड़ा निवासी पम्मी (40) पत्नी प्रीतमसिंह तथा सुरजीत सिंह (39) पुत्र पालासिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मामले में अनुसंधान चल रहा है।
Published on:
27 Apr 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
