26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honey Trap: कपड़े बेचने वाले को जाल में फंसा कर मांगे आठ लाख रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार

रुपए देने के बहाने एक व्यक्ति की महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर आठ लाख रुपए की मांग व उसे हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देने के मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने एक महिला व पुरुष को को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-27_18-07-18.jpg

संगरिया. रुपए देने के बहाने एक व्यक्ति की महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर आठ लाख रुपए की मांग व उसे हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देने के मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने एक महिला व पुरुष को को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई जयवीरसिंह ने बताया कि गांव साबूआना निवासी लक्ष्मणसिंह (45) पुत्र शेरसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रैल को वह रतनपुरा ढाणियों से पैसे लेकर वापिस संगरिया आ रहा था। इतने में आए फोन पर रुपए लेकर जाने को कहा गया। जैसे ही मकान की ओर जाने लगा एक मोटरसाईकिल पर सवार दो आदमी व एक औरत आए। उसे रेलवे लाईन के पास एक मकान में ले गए। जहां मारपीट की। वहां पहले से ही एक औरत और बैठी थी। सबने डरा-धमकाकर बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसे नग्न कर महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाई। झूठे बलात्कार तथा हनीट्रैप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर आठ लाख रुपए मांगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेसी पार्षद और उसके पिता की बढ़ी मुश्किलें, तीन दिन पुलिस रिमांड पर

उस वक्त रकम नहीं होने पर उससे लिखित में स्टांप पेपर लिखवाया। धारा 384 आईपीसी में पुलिस ने मामला दर्ज किया। लक्ष्मणसिंह जरी लगे कपड़े बेचने का काम करता है और उस दिन उधारी लेने के लिए गया हुआ था।

यह भी पढ़ें : समलैंगिक विवाह पर क्या बोल गए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, आरक्षण में बता दिए 5 दोष

प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने गांव मल्लड़खेड़ा निवासी पम्मी (40) पत्नी प्रीतमसिंह तथा सुरजीत सिंह (39) पुत्र पालासिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मामले में अनुसंधान चल रहा है।