
समाज को गौरवान्वित करने वाली 70 प्रतिभाओं का किया सम्मान
समाज को गौरवान्वित करने वाली 70 प्रतिभाओं का किया सम्मान
-सारस्वत कुंडीया समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
हनुमानगढ़. सारस्वत कुंडीया समाज की तहसील इकाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जंक्शन स्थित सारस्वत भवन में सत्यनारायण सारस्वा की अध्यक्षता में किया गया। शंकर तावनिया,जगदीश तावनिया,मनीराम मोट,ओम गुरावा, इंद्रजीत सारस्वा, गिरधारी लाल सारस्वा, कालूराम ओझा,शिवरतन सारस्वा, ओम मौट की ओर से भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने हनुमानगढ़ तहसील के प्रतिभाशाली विधार्थियों जिन्होंने 10 वीं, 12 वंी 80 प्रतिशत से अंक प्राप्त करने वाले,राजकीय सेवा में चयनित,आईआईटी,एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाली समाज की लगभग 70 प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने समारोह में मौजूद समाज के लोगों से समाज में फैली कुरीतियों का त्याग करते हुए बच्चों को शिक्षा की तरफ अग्रसर होने की बात कही। ओमप्रकाश शास्त्री, कोडाराम तावनिया, ताराचंद सारस्वा, कृष्णलाल सारस्वा, बलदेव सारस्वा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार तावनिया ने किया।
मक्कासर में खेल प्रतियोगिता का आगाज
हनुमानगढ़. निकट गांव मक्कासर में खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने उत्साह से भाग लिया। जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज रविवार को समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद सीओ अशोक असीजा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच बलदेव मक्कासर, युवा कांग्रेस नेता रणवीर सियाग, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, समाजसेवी हंसराज गोदारा, सुभाष गोदारा, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह जग्गी, अनिल भाम्भू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका विमला पूनियां ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों की ओर से खेल ध्वज लहराकर व राष्ट्रगान के साथ की गई। प्रतियोगिता के प्रथम मैच का आगाज अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि खिलाड़ी हार जीत की भावना से ऊपर उठकर खेलों को खेल भावना से खेलेंगे। प्रथम मैच राजकीय विद्यालय जंडावाली बनाम राजकीय विद्यालय संगरिया के मध्य खेला गया। इसमें जंडावाली विजेता रहा। दूसरा मैच राजकीय विद्यालय तलवाड़ा बनाम पीलीबंगा के मध्य खेला गया जिसमें तलवाड़ा विजेता रही। खेल प्रभारी दिनेश खीचड़ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 25 राजकीय विद्यालय की टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का समापन नौ नवम्बर को होगा। इसमें विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद विजेता टीम राज्य स्तर पर हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी।
.....................................
Published on:
06 Nov 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
