
विश्वास में धोखा, 18 साल की युवती को बंधक बनाकर लूटी अस्मत
हनुमानगढ़। पत्नी को गैरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने 15 अलग-अलग जनों से पत्नी का देह शोषण करवाया। ऐसा करने से मना करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप पति पर लगाया गया है। इस संबंध में महिला थाने में अदालत के आदेश पर परिवादिया के पति व सास सहित कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: होशियारपुर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह इन दिनों टाउन इलाके में रह रही है। उसका पति से तलाक हो चुका है। उसकी पुरानी पहचान के कपिल सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी निवासी वार्ड 17 रावतसर ने आश्वासन दिया कि वह उसे अपने साथ खुश रखेगा। 28 अप्रेल 2015 को कपिल ने उसके साथ हनुमानगढ़ में कोर्ट मैरिज कर ली। तलाशशुदा से विवाह करने पर कपिल के परिवार के लोग उससे नाराज हो गए। कपिल सोनी जंक्शन में किराए पर मकान लेकर परिवादिया के साथ रहने लगा।
दोस्त का था घर आना-जाना
कपिल के एक दोस्त का घर पर आना-जाना था। अक्सर वह शराब के नशे में परिवादिया से छेड़छाड़ करता था। जब उसने कपिल को बताया तो उसने इस बात को नजरअंदाज कर दिया।
पति व सास ने किया गैर लोगों के हवाले
इसके कुछ दिनों बाद वे रावतसर में किराए के मकान में रहने लगे। करीब पौने दो साल बाद उसके बेटा हुआ। लेकिन इसके बाद पति कपिल व सास मैना देवी उसे गैर मर्दां के पास छोड़ आते। दोनों ने करीब 15 व्यक्तियों से उसका शारीरिक शोषण करवाया। परिवादिया उनमें से किसी का नाम नहीं जानती। केवल चेहरा देखकर पहचान करने की बात उसने कही है।
विरोध करने पर मारपीट
आरोप है कि पति व सास के इस रवैये से तंग आकर जब उसने नौ जुलाई 2018 को विरोध किया तो दोनों ने उससे मारपीट कर चोटिल कर दिया। घर से चले जाने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 341, 354, 376, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
03 Aug 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
