
illegal liquor recovered
डबलीराठान (हनुमानगढ़) रविवार रात फोरलेन मार्ग पर कमाना बस अड्डा के समीप बाईक पर जा रहे दो जनो को गस्त के दोरान पुलिस ने रुकने का ईशारा कीया तो बाईक रोक चालक तो फरार हो गया। दूसरे साथी के पास एक जेरी कैन मे 20 लीटर अवैध हथकढ शराब बरामद की। पुलिस चोकी प्रभारी एएसआई हीरालाल ने पत्रिका को बताया कि रविवार रात लगभग 12 बजे गस्त के दोरान उसके साथ कास्टेबल मेजर सिंह व रामनरायण शामिल थे।
फोरलेन मार्ग पर उन्होंने कमाना गांव के बस अड्डा पर बाईक को रोका तो चालक तो फरार हो गया। दूसरे के पास जेरीकैन था उसमे अवैध20लीटर हथकढ शराब थी। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दोनो बाप बेटा है। बाईक चालक जगा सिंह पुत्र महेन्द्र ओड वार्ड न.10 डबली मोलवी फरार हो गया।
महेन्द्र पुत्र शीतल दास ओड राजपूत जिसके पास से अवैध शराब बरामद हुई को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कीया गया। पुलिस चोकी प्रभारी हीरा लाल ने बताया कि बाईक चालक जो फरार हुआ तथा जिससे अवैध शराब बरामद हुई वो आपस मे पिता, पुत्र है।
भारी वाहनों के कारण टूटी पुलिया बनी दुघर्टना का सबब, नही चेते तो जनहानि
डबलीराठान. कस्बे की अनाज मंडी एव तीन पचायंतो को आपस मे जोङने वाले मार्ग पर टूटी पुलिया परेशानी का सबब बनी हुई है।रात बरात कभी भी जनहानि हो सकती है। भाजयुमो के जिला मंत्री प्रमोद गाट ने पत्रिका को बताया की चक दो पीबीएन की आबादी के समीप एक सीमेंट की टाईल का निर्माण भारी पैमाने पर कीया जाता है उसके लिये बजरी आदि सामग्री भारी वाहनों बङे टरालो के माध्यम से आती है, जिससे कुछ जगहों पर सङक भी धसं गई है।
इन्ही वाहनो के आने जाने से मार्ग की एक पुलिया टूटी गयी है। जिससे दुघर्टना का अन्देशा बना हुआ है। टूटी पुलिया के कारण मार्ग पर रात बेरात कभी जान माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने ने एव अन्य ग्रामीणो ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से पुलिया के पुर्ननिर्माण की मागं की है। ज्ञात रहे यह मार्ग उपतहसील मुख्यालय को डबली चुगता पचायंत के चक दो पीबीएन ,कुतब वास पचायंत के चक एक एलजीडब्ल्यू, नौ एव दस एम औ डी सहित अनेक ढाणियों कै भी आपस मे जोङता है।
Published on:
04 Jun 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
