जिला अस्पताल की साफ-सफाई में हो सुधार
– शहरी रोजगार गारंटी योजना में जॉब कार्ड की संख्या अधिक जारी करने के दिए निर्देश
हनुमानगढ़. जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले ने मंगलवार को शहर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह सफाई व्यवस्था का अभाव मिला, इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा बैड पर जंग लगी होने पर सुधार करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग सहित अन्य अधिकारी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान कई मरीजों से फीडबैक भी लिए। फीडबैक अच्छे मिलने पर जिला प्रभारी सचिव ने पीएमओ व स्टाफ की प्रशंसा भी की। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अब तक 150 घुटना प्रत्यारोपण को लेकर आश्चर्य जताया। जिला अस्पताल के बाद जिला प्रभारी सचिव ने घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत कोहला फार्म का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वे टाउन स्थित नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और निरीक्षण कर शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी जुटाई। टाउन की बिहारी बस्ती में शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे गड्ढ़े की खुदाई भी जाकर देखी। सचिव ने जॉब कार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला प्रभारी सचिव श्रीगंगानगर रेलवे फाटक के पास संचालित इन्दिरा रसोई की व्यवस्थाएं भी देखी। यहां जिला प्रभारी सचिव सीताराम भाले, जिला कलक्टर रुकमणि रियार सिहाग, नगर परिषद आयुक्त पूजा शर्मा, जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी, तहसीलदार हरदीप सिंह ने इंदिरा रसोई में कूपन कटवा कर भोजन चखकर गुणवत्ता जांची। इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण किया गया है।
डिमांड बढ़ाना होगा चैलेंज
शहरी रोजगार गारंटी योजना पर जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले का कहना था कि हनुमानगढ़ ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस योजना के तहत कार्य की इतनी डिमांड नहीं है, जितनी होनी चाहिए। इसलिए प्रयास रहेगा कि इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रशन की संख्या व रोजगार देने की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े शहर में शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत मुश्किल से 700 लेबर काम कर रही है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल आदि अधिकारी मौजूद रहे।