आठ जून से तीन में एक समूह में चलेगी इंदिरागांधी नहर
-बीबीएमबी की बैठक में राजस्थान की नहरों को मिलने वाले पानी का शेयर निर्धारित
-मरम्मत कार्य चलने की वजह से करीब एक माह की चल रही बंदी अब हुई खत्म
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक गुरुवार को वर्चुअल तरीके से संपन्न हुई। इसमें जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। राजस्थान के साथ ही पंजाब, हरियाणा व बीबीएमबी के अधिकारी उक्त बैठक में शामिल हुए। पौंग व भाखड़ा बांधों के जल स्तर के हिसाब से संबंधित राज्यों को जून में मिलने वाले नहरी पानी का निर्धारण किया गया। मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने बताया कि बीबीएमबी की ओर से निर्धारित किए गए शेयर के अनुसार राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में आठ जून से सिंचाई पानी चलाने की स्वीकृति दी गई है।
इस दौरान सात जून तक पेयजल भंडारण के लिए नहर में पानी चलाया जाएगा, इसके बाद आठ जून से इस नहर में सिंचाई पानी का रेग्यूलेशन लागू किया जाएगा। इसी तरह भाखड़ा नहर के लिए 1200, सिद्धमुख नोहर परियोजना के लिए 600 तथा गंगकैनाल परियोजना के लिए 1500 क्यूसेक पानी का शेयर निर्धारित किया गया है। जबकि इंदिरागांधी नहर में तीन में एक समूह का रेग्यूलेशन लागू करने के लिए 7750 से 8000 क्यूसेक पानी की आवश्यकता पड़ेगी। मुख्य अभियंता मेहरड़ा के अनुसार राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में अब बंदी लगभग खत्म हो गई है। करीब एक माह की बंदी समाप्त होने के बाद एक जून की सुबह को राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में पानी चलाने की तैयारी है। इसे लेकर पंजाब के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से बंदी अवधि में कार्य प्रभावित हुए हैं। बावजूद एक जून से राजस्थान क्षेत्र के लिए पानी चलाने का प्रयास है। इंदिरागांधी नहर में पानी चलने पर हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुंनू, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर सहित प्रदेश के बारह जिलों में पेयजल व सिंचाई पानी की आपूर्ति हो सकेगी।
खरीफ फसलों की हो सकेगी बिजाई
इंदिरागांधी, भाखड़ा सहित अन्य नहरों में सिंचाई पानी चलने पर किसान खरीफ फसलों की बिजाई कर सकेंगे। किसानों को नहर में पानी चलने का इंतजार है। बिजाई को लेकर किसान खेत को तैयार कर चुके हैं। इस बार खरीफ सीजन में जिले में करीब छह लाख हेक्टैयर में बिजाई होने का अनुमान है।