
जानिए आपके वार्ड में कब लगेगा कैंप, बना सकेेंगे पट्टे
जानिए आपके वार्ड में कब लगेगा कैंप, बना सकेेंगे पट्टे
- प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण में लगेंगे शिविर
हनुमानगढ़. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड वाइज शिविर फिर से लगने जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से 15 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद की ओर से वार्ड वाइज कैंप लगाने की योजना तैयार की जा चुकी है। इसी के तहत पहला कैंप 18 व 19 जुलाई को जंक्शन स्थित हाउसिंग बोर्ड में वार्ड 2, 3 व चार के लिए लगाया जाएगा। 21, 22 व 25 जुलाई को इसी सामुदायिक भवन में वार्ड 5, 6, 7, 8 और निकटवर्ती कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 26 जुलाई को कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण करेंगे 27 से 29 जुलाई तक वार्ड 14 स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड 9, 10, 11, 13, 14 के लिए कैंप लगाया जाएगा। इन वार्डों के पास में स्थित कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 01-08-2022 कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण किया जाएगा। 2 से 4 अगस्त तक उपकार्यालय नगरपरिषद में वार्ड 12, 15, 16 व निकटवर्ती कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 05-08-2022 कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण करेंगे। 8 से 12 अगस्त तक जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में वार्ड 17, 18, 19 एवं निकटवर्ती कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 16-08-2022 कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण किया जाएगा। 17 व 18 और 22 अगस्त को टाउन के सेट्रल पार्क के सामने स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20, 21, 22, 23, 25 व निकटवर्ती कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 23-08-2022 कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण किया जाएगा। 24 से 26 अगस्त को टाउन के ओवरब्रिज के पास स्थित राजकीय उच्च प्रा0 विद्यालय नं. 02, में वार्ड 24, 26, 27 व निकटवर्ती कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 29 अगस्त को कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण करेंगे। 30 अगस्त, दो सितंबर व छह सितंबर को नई आबादी स्थित पंचायती धर्मशाला में वार्ड 28, 29, 30, 31 के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसके निकटवर्ती कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 07-09-2022 कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण किया जाएगा। 08, 09 व 13 सितंबर को सुर्यनगर स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड 32, 33, 34, 35 के लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। वहीं इससे संबंधित निकटवर्ती कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियां 14 व 15 को कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदित पत्रावलियों का निस्तारण करेंगे
प्रतिबंधित भूमि और कोर्ट स्टे के अलावा नियमानुसार बन सकते हैं पट्टे
हनुमानगढ़. 15 जुलाई से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय फेज को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें नगरीय निकायों द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अब तक किये गये विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु किये जा रहे कार्य, राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश, छूट, शिथिलताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा करने हेतु नगरीय निकायों के आयुक्त, अधिशासी अधिकारियों एवं अभियान के कार्यों से संबंधित सभी निकाय कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों और जिला कलेक्टर की मौजूदगी में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यशाला में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को पट्टे जारी करने के लिए जो शिथिलता दी है वो इतिहास में आज तक नहीं दी गई हैं। सर्वे टीम प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर तक जाकर लोगों को अधिकतम राहत प्रदान करे। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने कहा कि केवल उस भूमि का ही पट्टा नहीं बन सकता जो प्रतिबंधित जगह हो या फिर कोर्ट का स्टे हो। इसके अलावा सभी जमीनों के पट्टे सरकार द्वारा दी गई शिथिलताओं के चलते बनाए जा सकते हैं। लिहाजा लोगों के नियमानुसार ज्यादा से ज्यादा पट्टे बनाकर उन्हें राहत प्रदान करें। राज्य सरकार की यही मंशा है। म्यूटेशन के भी पट्टे जारी करें। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर जो भी सर्कुलर निकले हैं उन्हें सभी अधिकारी अच्छे से पढ़ लें ताकि लोगों को बता सकें कि किस नियम के तहत पट्टा बन सकता है। बैठक में नगर परिषद चेयरमैन गणेश राज बंसल,उप सभापति अनिल खीचड़, राज्य स्तरीय दल में नगरीय निकाय के संयुक्त सचिव नवनीत कुमार, डीएलबी के सहायक निदेशक राकेश कुमार, चीफ टाउन प्लानर ओपी पारीक, बीकानेर के सीनियर टाउन प्लानर राकेश, एसडीएम टिब्बी मांगीलाल, जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमिश्नर पूजा शर्मा,अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, ईओ नोहर, भादरा पवन चौधरी, ईओ पीलीबंगा रणजीत बिजारणिया, रावतसर ईओ प्रमोद स्वामी, संगरिया ईओ जयकरण गुर्जर, टिब्बी ईओ हरीश टाक, आरआई सुरेन्द्र कुमार गोदारा समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Published on:
14 Jul 2022 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
