
मात तात कहां देहि दिखाई, कहां सिया राम लखन दोऊ भाई भरत मिलाप का मंचन देखने उमड़ा टाउन
मात तात कहां देहि दिखाई, कहां सिया राम लखन दोऊ भाई
भरत मिलाप का मंचन देखने उमड़ा टाउन
हनुमानगढ़. टाउन की नगर परिषद रंगमंच पर श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में सातवें दिन राम केवट दृश्य, दशरथ मरण, भरत मिलाप के नाटक का मंचन किया गया। मंचन से पहले भारत माता की झांकी दिखाई गई। झांकी की आरती किरयाना मर्चेन्टस एसोसिएशन के सदस्यों ने की। आरती के बाद केवट प्रसंग, दशरथ मरण, भरत मिलाप का दृश्य बहुत ही मार्मिक दृश्य दिखाया गया। इस झांकी में केवट की ओर से भगवान श्रीराम को नदिया पार करने का मार्मिक प्रसंग दिखाया गया और साथ ही केवट की ओर से कहे गए शब्द पार किया मैने तुझको प्रभु अब तुम मुझे भव सागर पार करो। केवट की भूमिका में गिरीराज शर्मा ने अत्यंत सुन्दर ढंग से मंचन किया। इसके पश्चात भरत मिलाप का दृश्य दिखाया जिसमें भरत की भूमिका में सुनील शर्मा व भगवान श्री राम की भूमिका में हवन शर्मा ने मंचन किया। श्रीरामलीला सेवा समिति द्वारा रामलीला मंचन के दृश्यों पर आधारित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें सही जवाब देने वाले विजेताओं को समिति के सदस्य जगतपाल सिंह बराड़, बृजमोहन लुहारीवाला, कविन्द्र सिंह शेखावत, श्रीरामलीला समिति अध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव श्रीकांत चाचाण, सहसचिव रवि तलवाडिया ने सम्मानित किया। इस मौके पर किरयाना मर्चेंट एसोसिएशन के लाल बहादुर सिंगला, मनमोहन गर्ग, पुरुषोत्तम मित्तल, झांगी राम कर्मचन्दनी, किशन लाल कुकवानी, बाबूराम डोडा, श्याम लाल छाबड़ा, अर्जुन, मोती लाल गोयल, नवनीत गोयल, संदीप सरावगी, पवन बंसल, रिंकु आदि मौजूद रहे।
Published on:
03 Oct 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
