30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

पाकिस्तान के मोटा ने भेजी थी हेरोइन की आखिरी पांच किलोग्राम की खेप, भारत में ओमप्रकाश व गज्जू ने ली थी डिलीवरी

हनुमानगढ़. पाकिस्तान का मोटा, मलिक व चेयरमैन वहां से भारत में हेरोइन की खेप पाइप व ड्रोन के जरिए भेज रहे थे। भारत में सीमा पार से आ रही नशे की खेप ओमप्रकाश व उसका गजेन्द्र उर्फ गज्जू प्राप्त कर रहे थे। फिर आगे इसकी सप्लाई पंजाब के मिंटू को दे रहे थे।

Google source verification

पाकिस्तान के मोटा ने भेजी थी हेरोइन की आखिरी पांच किलोग्राम की खेप, भारत में ओमप्रकाश व गज्जू ने ली थी डिलीवरी
– पाकिस्तान की जेल में बंद दो सप्लायर, इधर पंजाब की फिरोजपुर जेल में बंद हेरोइन की डिलीवरी लेने वाला मिंटू
– सीमा पार से स्मैक की तस्करी प्रकरण में आरोपी रिमांड पर
हनुमानगढ़. पाकिस्तान का मोटा, मलिक व चेयरमैन वहां से भारत में हेरोइन की खेप पाइप व ड्रोन के जरिए भेज रहे थे। भारत में सीमा पार से आ रही नशे की खेप ओमप्रकाश व उसका गजेन्द्र उर्फ गज्जू प्राप्त कर रहे थे। फिर आगे इसकी सप्लाई पंजाब के मिंटू को दे रहे थे। कुल 53 किलोग्राम हेरोइन की सप्लाई चार से पांच बार में की गई। इस दौरान पाकिस्तान में मलिक व चेयरमैन को वहां की पुलिस ने पकड़ लिया, वे अभी जेल में है। वहीं इंडिया में पंजाब से आकर ओमप्रकाश व गज्जू से सप्लाई लेने वाला मिंटू भी फिलवक्त फिरोजपुर जेल में बंद है। ओमप्रकाश को आखिरी नशे की खेप की सप्लाई मोटा ने की थी।
पाकिस्तान से ड्रोन स्मैक मंगवाने के मामले में गिरफ्तार शातिर तस्कर ओमप्रकाश (44) पुत्र हुकमाराम बावरी निवासी चक 5 आरडब्ल्यूएम पीएस रावतसर ने रावतसर पुलिस के समक्ष यह खुलासे किए। एक किलो 420 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार ओमप्रकाश 25 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस को पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी जानकारी मिंटू निवासी बारेकां जिला फिरोजपुर के साथ हुई थी। मिंटू की जानकारी पाकिस्तान के मलिक, मोटा तथा चेयरमैन नाम के व्यक्तियों के साथ है। मलिक व चेयरमैन दोनों पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। मिंटू ने ही उसकी जानकारी पाकिस्तान के मलिक से करीब दो साल पहले इसलिए करवाई थी कि मलिक उसे पाकिस्तान से बॉर्डर पर स्मैक की डिलीवरी देगा। उस स्मैक को मलिक के आदमी जो पंजाब के रहने वाले हैं अपने आप ले जाएंगे। मलिक ने ही उसकी जानकारी मोटा व चेयरमैन से व्हाट्सएप के जरिए करवाई थी। करीब तीन-चार माह पहले मोटा ने ही पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए कुल पांच किलोग्राम स्मैक बॉर्डर से इस पार भिजवाई थी। लेकिन उस दिन आंधी चलने के कारण पांच की जगह तीन किलोग्राम स्मैक ही ड्रोन के जरिए बताई गई जगह पर मिली। ड्रोन ने दो किलोग्राम स्मैक का पैकेट अन्य डाल दिया गया। तब उसके साथ उसका जानकार अजय मटोरिया निवासी 1 आरडब्ल्यूएम रावतसर भी था। उन दोनों ने तीन किलोग्राम स्मैक बरामद होने की जानकारी मोटा को देकर उसके बताए अनुसार पंजाब के पहलवान व यूके नाम के दो जनों तक स्मैक पहुंचा दी। मोटा उन्हें उसके बताए आदमियों तक प्रति किलोग्राम स्मैक पहुंचाने के लिए एक लाख रुपए दिलवाता था। बाद में उन्हें बॉर्डर के पास से ही दो किलोग्राम स्मैक भी बरामद हो गई। लेकिन यह बात उन्होंने मोटा को नहीं बताई। उसने दो किलोग्राम स्मैक अपने ससुराल श्यामगढ़ में छुपा दी। उसमें से आधा किलोग्राम स्मैक उसने अपने जानकार गजानन्द उर्फ गज्जु पुत्र सुरेश कुमार गुरड़ा निवासी चक 16 डीडब्ल्यूडी रावतसर को दे दी थी। गजानन्द उर्फ गज्जु भी उसके साथ दो बार बॉर्डर पर गया था। शेष बची करीब डेढ़ किलोग्राम स्मैक वह अपने ससुराल से लेकर आ रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
दोनों से कर रहे पूछताछ
जांच अधिकारी रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरुका ने बताया कि इस मामले में नामजद गजानन्द उर्फ गज्जु को सोमवार रात्रि को 7 ग्राम स्मैक व बिक्री के 3.47 लाख रुपए सहित गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच पीलीबंगा थाना प्रभारी कर रहे हैं। पीलीबंगा पुलिस की ओर से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाए जाने पर गजानन्द उर्फ गज्जु को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर 1 किलो 420 ग्राम स्मैक बरामदगी के मामले में अनुसंधान किया जाएगा। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि जिला विशेष दल के सहयोग से गांव मक्कासर के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई स्मैक (चिट्टा) सहित आला दर्जे के तस्कर ओमप्रकाश बावरी को गिरफ्तार किया। साथ ही बाइक जब्त की। बरामद की गई स्मैक की मात्रा 1 किलो 420 ग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पिछले लम्बे समय से बॉर्डर के उस पार पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों से लगातार सम्पर्क में रहकर मादक पदार्थांे की तस्करी करता आ रहा था। करीब चार-पांच माह पहले पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए कुल पांच किलोग्राम स्मैक मंगवाई गई थी। उसमें से कुछ स्मैक की सप्लाई दे दी। शेष स्मैक सहित वह पकड़ा गया। मादक पदार्थांे के खिलाफ मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा मंगलवार दोपहर को पुलिस ने किया था।