27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे करने पर मीडिया से मुखातिब हुए जिलाध्यक्ष

- हर वर्ग का ध्यान रख कर रहे विकास

2 min read
Google source verification
narendra Modi government four year

narendra Modi government four year

हनुमानगढ़. मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो तरह के लोग देश में रहे हैं। एक वर्ग मोदी सरकार में विश्वास रखकर देश विकास में लगा है। दूसरा वर्ग सत्ता प्राप्ति में लगा हुआ है। जो अपने हिसाब से सर्वोच्च न्यायालय व मीडिया का मूल्यांकन कर रहा है। इन सबके बीच केंद्र सरकार लगातार जनहित की योजनाएं लाकर विकास कार्य करवाने में जुटी है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनधन खातों के माध्यम से गरीबों के बैंक खाते खोले गए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र कर कहा कि, उन्होंने कहा था कि एक रुपए में १५ पैसे ही वास्तविक लोगों तक पहुंचता है। हमारी सरकार ने पूरे एक रुपए लोगों तक पहुंचाने के लिए सबको बैंकों से जोड़ा। मुद्रा योजना से ऋण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए। पीएम कौशल योजना से युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे। फसल बीमा, सिंचाई योजना व सौभाग्य योजना लाकर खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र का विकास किया जा रहा है।

राज्य सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे करने पर जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने कहा कि स्टेट हाइवे को टोल फ्री करके बड़े वर्ग को राहत दी गई है। कर्जमाफी योजना लागू कर किसानों को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने का प्रयास सरकार कर रही है। नहरों के पुनरोद्धार के लिए ३२९१ करोड़ का बजट स्वीकृत करवाकर कार्य शुरू करवा दिया है। पहले चरण में इंदिरागांधी नहर पर काम भी हुए हैं।

सिद्धमुख नोहर क्षेत्र में चकबंदी व किलाबंदी कार्य पूर्ण करवाकर चुनाव से पहले किसानों को पानी की पर्ची दिलाने का प्रयास है। जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने इंदिरागांधी नहर में आ रहे प्रदूषित पानी पर विपक्ष से सवाल किया कि, पानी रोकने को लेकर पंजाब में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी क्या राजस्थान के कांग्रेस नेताओं ने उनसे संपर्क किया।