25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2025: हनुमानगढ़ के तीन सगे भाई-बहन को नीट में मिली सफलता, एक साथ बनेंगे डॉक्टर

तीन बहन-भाई ने प्रतिभा की धाक जमाई, एक साथ बनेंगे डॉक्टर, जुड़वां बहनों ने दूसरे और भाई ने पहले प्रयास में कामयाबी हासिल की, नीट में छाए हमारे होनहार

less than 1 minute read
Google source verification

फोटो- पत्रिका

हनुमानगढ़. नीट में जिले के होनहारों ने अपनी प्रतिभा की धाक जमाई है। नोहर के महेश केसवानी ने जहां ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर मान बढ़ाया है, वहीं अन्य प्रतिभाओं ने भी अपनी मेधा का प्रदर्शन किया है। इनमें हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी तीन भाई-बहन ने परिवार को तिगुनी खुशी और शहर को गौरवान्वित किया है। शहर के ख्यातनाम शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. निशांत बतरा की दो बेटियों एवं एक पुत्र ने नीट में सफलता हासिल की है।

डॉ. बतरा ने बताया कि जुड़वां पुत्री रिद्धि एवं सिद्धि ने दूसरे प्रयास में कामयाबी हासिल की है। पहले साल उन्होंने सीकर में तैयारी की। इस बार हनुमानगढ़ में ही कोचिंग की। पुत्र शुभ बतरा ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 188वीं रैंक हासिल की है।

तीनों बहन-भाई ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, शिक्षकों एवं माता-पिता विनीता बतरा व डॉ. निशांत बतरा तथा दादा केवलकृष्ण बतरा के मार्गदर्शन को दिया है। डॉ. बतरा ने बताया कि बच्चों की सफलता का पहला हकदार मां ही होती है। मुझे लगता है कि बच्चों की सफलता की बधाई मां को ही दी जानी चाहिए।

यह वीडियो देखें

ग्रोमिल ने किया गौरवान्वित

फेफाना. यहां के ग्रोमिल गर्ग पुत्र प्रभात कुमार ने नीट में प्रथम प्रयास में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 556 अंक प्राप्त कर 9677वीं रैंक हासिल कर गांव एवं परिवार का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर परिवार जनों एवं ग्रामीणों ने उसे बधाई दी।