25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

नेताजी का रोचक बयान, बोले जो मुझे पार्टी में लेकर आए, वह खुद दे गए इस्तीफा, अब मैं नामांकन तो निर्दलीय ही भरूंगा न

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार ने शनिवार को दो नामांकन पत्र भरा। निर्धारित समय पर पहुंचकर उन्होंने रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। उनके साथ कांग्रेस नेता शब्बीर मोहम्मद व गुरमीत सिंह चंदड़ा प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे।  

Google source verification

नेताजी का रोचक बयान, बोले जो मुझे पार्टी में लेकर आए, वह खुद दे गए इस्तीफा, अब मैं नामांकन तो निर्दलीय ही भरूंगा न
-हनुमानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार के साथ दो अन्य प्रत्यशियों ने भरा नामांकन
हनुमानगढ़. विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार ने शनिवार को दो नामांकन पत्र भरा। निर्धारित समय पर पहुंचकर उन्होंने रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। उनके साथ कांग्रेस नेता शब्बीर मोहम्मद व गुरमीत सिंह चंदड़ा प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे। जबकि जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विधिक सलाहकार मोहम्मद मुश्ताक जोइया, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ भी मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी विनोद कुमार की ओर से प्रस्तुत शपथ पत्र के अनुसार उनके पास दो शस्त्र लाइसेंस हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा नौंवी पास दिखाई है। जबकि चल व अचल संपत्ति करीब दस करोड़ की होने का उल्लेख किया है। खुद के पास हाथ में नकदी एक लाख 95 हजार व पत्नी विजया चौधरी की एक लाख 85 हजार दिखाई है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कृषि, भवन किराया व ब्याज से आय होने का उल्लेख किया है। अपने विरुद्व कोई अपराधिक मामला लंबित नहीं होने का जिक्र किया है। विनोद कुमार चार बार विधायक रह चुके हैं। वहीं शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ईमामदीन भाटी ने नामांकन भरा। कांग्रेस से अलग होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इमामदीन भाटी ने बताया कि मुझे आम आदमी पार्टी में जो लेकर गए थे, वह खुद ही इस्तीफा देकर चले गए। इसलिए मैं अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस विधायक चौधरी विनोद पर कई तरह के आरोप भी लगाए। जबकि भाजपा नेता विकास गुप्ता ने भी खुद की पार्टी का उल्लेख कर पर्चा भरा। हालांकि भाजपा ने अभी तक विधानसभा हनुमानगढ़ क्षेत्र में किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। कलक्ट्रेट में नामांकन के चलते पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में जाब्ता तैनात रहा।