
अब जिला कलक्टर से नागरिकों ने लगाई गुहार सेक्टर 11ए व 11बी को नप क्षेत्र में जोडऩे की मांग
अब जिला कलक्टर से नागरिकों ने लगाई गुहार
सेक्टर 11ए व 11बी को नप क्षेत्र में जोडऩे की मांग
- नागरिकों ने दी चेतावनी, बोले इलाके में बैनर लगाकर निकाय चुनाव का हर जगह करेंगे विरोध
हनुमानगढ़. जहां नागरिक खरीदारी करने बाजार गए थे। वहीं सेक्टर 11ए व 11बी के नागरिक अपने मताधिकारी के लिए फिर से जिला प्रशासन के चक्कर निकाल रहे थे। जंक्शन के सेक्टर 11ए व 11बी के नागरिकों ने उनके इलाके को पुन नगर परिषद क्षेत्र में नहीं जोडऩे पर शुक्रवार को नागरिकों ने अब जिला कलक्टर से गुहार लगाई है। नागरिकों ने बताया कि वार्डों के पुनर्गठन के बाद जंक्शन के सेक्टर 11 ए व 11बी के इलाके को नगर परिषद के क्षेत्र से ही बाहर कर दिया। जंक्शन के सेक्टर 11 ए व 11 बी पुराना वार्ड 8 व 12 हुआ करता था। इनके आवास मंडी क्षेत्र में स्थित है और उक्त एरिया मंडी विकास समिति की ओर से विकसित कर विक्रय किए गए थे। पूरा इलाका नगरपरिषद क्षेत्र के अंतर्गत था। नगरपरिषद की ओर से ही गृहकर, नगरीय विकास कर, प्लाट व मकानों के नामांतरण, लीज आदि वसूल किए जाते रहें हैं और किए जा रहे हैं। विद्युत बिलों में नगरीय विकास कर वसूला जा रहा है। यहां के निवासी वर्ष 1994 से लगातार नगरपरिषद, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार वार्ड सीमांकन के मतदाता सूची में से 250 मतदाताओं के नाम हटा कर आईटीआई बस्ती ग्राम पंचायत मक्कासर में जोड़े जा चुके हैं। इससे करीब 250 मतदाताओं को निकाय चुनाव में मताधिकार से वंचित कर दिए गए हैं। इन इलाकों को निकाय क्षेत्र में शामिल करने के लिए नागरिक दो माह से चक्कर निकाल रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता बलराज सिंह दानेवालिया, राजेंद्र सहारण, हरप्रीत रामगढिय़ा,पार्षद राजेश मदान, डीके शर्मा, गगनदीप सिंह, बलराज सिंह सरां, प्रवीण अरोड़ा, सुनीता गोठवाल, कांता शर्मा, कुलविंदर कौर, कलावती शर्मा आदि मौजूद थे।
****
Published on:
26 Oct 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
