26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

सहकारी भूमि विकास बैंक में नया अध्यक्ष बनाने को लेकर अब होगा दंगल

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. सहकारी भूमि विकास बैंक को आने वाले समय में नया अध्यक्ष मिलने वाला है। इसे लेकर दंगल शुरू हो गया है। संचालन मंडल के चुनाव से पहले साधारण निकाय प्रतिनिधि के चुनाव करवाने को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। इसमें बैंक के मुख्य कार्यालय जंक्शन के मंडी स्थित हनुमानगढ़ कार्यालय व नोहर शाखा कार्यालय में प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।  

Google source verification

सहकारी भूमि विकास बैंक में नया अध्यक्ष बनाने को लेकर अब होगा दंगल
-सहकारी भूमि विकास बैंक को मिलेगा नया अध्यक्ष, अभी बैंक में प्रशासक के पास है अध्यक्ष की शक्तियां
-चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम तैयार, 9500 किसान लेंगे मतदान में भाग

हनुमानगढ़. सहकारी भूमि विकास बैंक को आने वाले समय में नया अध्यक्ष मिलने वाला है। इसे लेकर दंगल शुरू हो गया है। संचालन मंडल के चुनाव से पहले साधारण निकाय प्रतिनिधि के चुनाव करवाने को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। इसमें बैंक के मुख्य कार्यालय जंक्शन के मंडी स्थित हनुमानगढ़ कार्यालय व नोहर शाखा कार्यालय में प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब बारह जून को अंतिम मतदाता सूची चस्पा की जाएगी। इसके बाद बीस जून को मतदान व 21 को मतगणना होगी। संचालन मंडल के चुनाव के बाद अध्यक्ष के चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी की अगुवाई में सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वर्तमान में बैंक में प्रशासक के पास अध्यक्ष से संंबंधित शक्तियां हैं। चुनाव के बाद संचालन मंडल के पास शक्तियां आ जाएगी। सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनाव को लेकर गांवों में तैयारी शुरू कर दी गई है। संभावित प्रत्याशी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।


इनको मतदान का अधिकार
ासहकारी भूमि विकास बैंक के प्रस्तावित चुनाव में ऋणी सदस्यों को ही मतदान का अधिकार रहेगा। प्रस्तावित मतदाता सूची में करीब 9500 सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं। हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारी हरि सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले प्रतिनिधि निकाय सदस्यों के चुनाव होंगे। इसके बाद संचालन मंडल सदस्यों के चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर 38 वार्ड बनाए गए हैं।

संचालन मंडल चुनाव पर नजर
हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के संचालन मंडल चुनाव को लेकर भी निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संचालन मंडल सदस्यों व पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन का नोटिस 22 जून को जारी होगा। इसी दिन प्रस्तावित मतदाता सूची तैयार होगी। पांच जुलाई को मतदान तथा इसके बाद मतगणना होगी। इसके उपरांत छह जुलाई को पदाधिकारियों के चुनाव करवाए जाएंगे।