27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास

21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास- तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ कार्यक्रमहनुमानगढ़. प्रदेश में एक साथ 19 नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल किया।

2 min read
Google source verification
21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास

21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास

21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास
- तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
हनुमानगढ़. प्रदेश में एक साथ 19 नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल किया। हनुमानगढ़ में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट में किया गया। कार्यक्रम तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। जबकि दोपहर एक बजे से शुरू होना था। दरअसल सीएम ने पाली से एक साथ सभी कॉलेज का शिलान्यास करना था। वहां पर कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ। हनुमानगढ़ टाउन स्थित जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल, राज्य मंत्री पवन गोदारा, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर रुकमणी रियार, सभापति गणेशराज बंसल, उप जिला प्रमुख मुकेश सहारण, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज में सौ सीटें प्रस्तावित हैं। नर्सिंग कॉलेज के लिए 8.8 एकड़ भूमि का आवंटन नगर परिषद की ओर से किया गया था। नर्सिंग कॉलेज का निर्माण आरएसआरडीसी की ओर से करवाया जा रहा है। पीडी बीएस स्वामी ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 21 करोड़ 03 लाख की लागत से होगा। इसका निर्माण हनुमानगढ़ की एक निर्माण एंजेसी को मिला है। कॉलेज का निर्माण 19 दिसंबर 2023 तक पूरा करना होगा।

ये बोले प्रभारी मंत्री
कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल मीडिया से मुखातिब हुए। इन्होंने कहा कि वर्तमान में हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। 21 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण दिसंबर 2023 तक होगा। पूरे देश में चिरंजीवी जैसी शानदार योजना राजस्थान सरकार राज्य में लेकर आई है। राजकीय नर्सिंग कॉलेज हनुमानगढ़ का संचालन के लिए अस्थाई रूप से वर्तमान में एएनएमटीसी सेंटर में संचालित किया जाएगा। इस भवन में 60 विद्यार्थियों की प्रतिवर्ष प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान नर्सिंग कॉन्सिल, जयपुर से मान्यता प्राप्त हो गई है और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर से सत्र 2022-23 के लिए सम्बद्धता हेतु फीस जमा करा दी गई है। शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा कुल 16 शैक्षणिक एवं 28 गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का सृजन किया जा चुका है। इसके अलावा शहर के विकास कार्यों के बारे में भी अवगत करवाया। इस मौके पर संगरिया से कृष्ण जैन, जिलाध्यक्ष प्रवीणा मेघवाल, अशोक चौधरी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मोहन सिंह, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ मुकेश कुमार, एडिशनल एसपी जस्साराम, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई,मेडिकल जूरिस्ट डॉ शंकर सोनी, नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुगन सारण, सुनील बहल आदि मौजूद रहे।