24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

ग्राम पंचायत में चल रहे शराब ठेके का विरोध, कलक्टर से की शिकायत

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील के गांव सोनड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में चल रहे शराब ठेके के ठेकेदार पर गांव में कई जगहों पर शराब के साथ नशीले व मादक पदार्थांे की बिक्री करने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत बुधवार को ग्रामीणों ने जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग से की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव सोनड़ी में एक शराब का ठेका है।  

Google source verification

ग्राम पंचायत में चल रहे शराब ठेके का विरोध, कलक्टर से की शिकायत
हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील के गांव सोनड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में चल रहे शराब ठेके के ठेकेदार पर गांव में कई जगहों पर शराब के साथ नशीले व मादक पदार्थांे की बिक्री करने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत बुधवार को ग्रामीणों ने जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग से की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव सोनड़ी में एक शराब का ठेका है। इस ठेकेदार को शराब की एक दुकान का ही ठेका मिला हुआ है। लेकिन शराब ठेके के मालिक की ओर से इस ठेके के अलावा अवैध रूप से गांव में ही 11 अन्य स्थानों पर करीब डेढ़ वर्ष से अवैध रूप से शराब व नशे के कैप्सूल, चिट्टा, स्मैक आदि नशा बेचा जा रहा है। ये दुकानें, मंदिर एवं विद्यालयों के पास स्थित हैं। इन दुकानों पर नशीले कैप्सूल व स्मैक आदि की बिक्री से गांव के युवकों के अलावा लड़कियां भी नशा करने का आदी हो रही हैं। इन दुकानों के आगे से महिलाओं एवं विद्यार्थियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां नशा करने वाले लोग महिलाओं एवं विद्यार्थियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत की ओर से कई बार नोहर एडीएम, एसडीएम एवं आबकारी अधिकारी को लिखित में शिकायत की गई लेकिन लेकिन ठेकेदार के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। करीब तीन माह पहले ठेकेदार को गांव में हुई बैठक में बुलाकर समझाइश की गई लेकिन ठेकेदार की ओर से नशा बंद करने की बजाय उल्टा गांव वालों को ही धमकया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि गांव में अवैध रूप से चल रही शराब की ब्रांचों के साथ नशीले-मादक पदार्थांे की बिक्री बंद नहीं करवाई गई तो 8 दिन बाद हाइवे जाम किया जाएगा। जिला कलक्टर ने शिकायत की जांच करवा उचित कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस मौके पर योगेश राव, मोहरसिंह, रामप्रताप, दौलतराम, रामप्रसाद, विनोद, रामचन्द्र सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।