
हनुमानगढ़ में कृषि भूमि को रहन मुक्त कराने की एवज में पटवारी ने मांगे दस हजार, चार हजार रुपए लेते एसीबी ने दबोचा
हनुमानगढ़ में कृषि भूमि को रहन मुक्त कराने की एवज में पटवारी ने मांगे दस हजार, चार हजार रुपए लेते एसीबी ने दबोचा
हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी तहसील क्षेत्र के गांव खिनानियां के राजस्व पटवारी गणेशाराम को एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने गुरुवार शाम को चार हजार रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा। पटवारी ने परिवादी सतीश कुमार से कृषि भूमि को रहन मुक्त कराने के लिए दस हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत परिवादी सतीश कुमार ने 29 जून को हनुमानगढ़ स्थित ब्यूरो कार्यालय में की थी। हनुमानगढ़ ब्यूरो कार्यालय के पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र के अनुसार चक 02 ए बिरानी रोही खिनानियां में नाजर सिंह के हिस्सा में करीब आठ बीघा कृषि भूमि है। इसकी काश्त परिवादी सतीश कुमार द्वारा दस ग्यारह वर्षो से की जा रही है। उक्त कृषि भूमि पर नाजर सिंह द्वारा ऋण लिया गया था जो पूरा कर दिया गया है। उक्त ऋण पूर्ण होने पर बैंक द्वारा रहन मुक्त करने हेतु 8 जून 21 को पत्र भी जारी कर दिया है। नाजर सिंह पंजाब में रहते है। उनकी जमीन सम्बंधी कार्य सतीश कुमार द्वारा किए जाते है। बैंक पत्र अनुसार सतीश कुमार सम्बंधित हल्का पटवारी गणेशाराम से मिलकर भूमि रहनमुक्त करने हेतु मिला तो उसने कहा कि अगर जल्दी रहन मुक्त करवाना है तो 10 हजार रुपए खर्चा लगेगा। ओर नही दोगे तो समय लगेगा। उक्त भूमि नाजर सिंह ने बेचान कर रखी है। उसकी रजिस्ट्री होनी है। सतीश कुमार ने ब्यूरो कार्यालय में 29 जून 21 को परिवाद पेश किया। जिस पर गुरुवार को सत्यापन करवाया गया तथा सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी ने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की व चार हजार रुपए आज ही दो-तीन घंटे बाद देने के लिए कहा। जिस पर गुरुवार को ब्यूरो टीम की ओर से ट्रेप कार्रवाई की गई। परिवादी सतीश कुमार को चार हजार रुपए देकर पटवारी गणेशाराम के पास भेजा गया। पटवारी ने सतीश कुमार से चार हजार रुपए प्राप्त कर अपनी पेंट की पीछे की साइड की दाहिनी जेब में रख लिए। बाद में इशारा मिलने पर ब्यूरो की टीम ने पटवारी को दबोच लिया तथा उसकी जेब से रिश्वत राशि बरामद हुई तथा बाद में आरोपी के हाथ धुलाए तो रंग आ गया। कार्रवाई में टीम के जगदीश राय, वरुण कुमार, विनय विशाल, बजरंग लाल, संदीप कासनियां, धर्मवीर, हंसराज, राजेश पूनियां, अमन कुमार व स्वतंत्र गवाह शामिल हुए। पुलिस ने आरोपी पटवारी गणेशाराम पुत्र टीकूराम निवासी गुलाबगढ़ तहसील रावतसर के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की है।
Published on:
01 Jul 2021 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
