
पारा 48 डिग्री पहुंचने पर बंद कूलर पंखों से भी लोग बेहाल
हनुमानगढ़.
जिले में पिछले कई दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है। दिन में कई बार बिजली बंद रहने से लोग गर्मी में हलाकान है। वहीं ग्राम पंचायतों में बिजली बंद होने से पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर पारा 48 डिग्री पहुंचने से बंद कूलर पंखों से लोग गर्मी में बेहाल हो रहे है। नागरिकों का आरोप है कि डिस्कॉम अधिकारियों से जानकारी लेने पर कभी मेटिनेंस के नाम बिजली के बंद होने की बात कही जा रही तो कहीं फाल्ट आदि के नाम पर बिजली बंद का कारण बताया जा रहा है।
12 घंटे बंद रही बिजली
जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर सात में मंगलवार रात करीब 11 बजे बिजली गुल हुई जो सुबह 11 बजे बहाल हुई। यहां के नागरिक चरणजीत, राजकुमार, विनोद कुमार, मनु आदि ने बताया कि 12 घंटे बिजली गुल होनेस े भीषण गर्मी में खासा परेशानी हुई। इस दौरान खुंजा, बाइपास एरिया की भी बिजली बाधित रही।
ताकि न हो परेशानी
डिस्कॉम के एईएन कुलदीप पूनियां ने बताया कि बारिश पूर्व मेटिनेंस व आंधी के कारण कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है। बारिश में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए कार्य करवाया जा रहा है। प्रयास है कि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ा।
यह भी समस्या
हाउसिंग बोर्ड के नागरिकों का कहना है कि सेक्टर सात में कई दिनों से कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी भी नहीं आ रही है। ऐसे में लोगों ने अपने घरों में कचरे के ढेर लगा रखे है। नागरिकों ने कचरा संग्रहण गाड़ी को नियमित रूप से आने की मांग नगरपालिका से की है।
कहीं मेटिनेंस तो कहीं फाल्ट आना बताया जा रहा है कारण...
Published on:
01 Jun 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
