
demo pic
- गैंगस्टर अंकित भादू बन कर किया फोन
- फोन करने वाले की पहचान लेकिन पकड़ से बाहर
नोहर (हनुमानगढ़).
गैंगस्टर अंकित भादू के नाम से कांग्रेस नेता सोहन ढिल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात की बताई गई है। ढिल ने सोमवार को नोहर पुलिस थाने में इस संबंध में परिवाद दिया। पुलिस इस मामले में एक जने को पूछताछ के लिए थाने लाई है। पुलिस ने फोन करने वाले की पहचान कर ली है लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है।
कांग्रेस नेता ढिल ने बताया कि रविवार रात किसी ने फोन पर खुद को अंकित भादू बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने ढिल को धमकी देने वाले के फोन नम्बरों की डिटेल खंगाली तो वह नम्बर रावतसर तहसील के भोमपुरा गांव का पाया गया। सोमवार को पुलिस भोमपुरा निवासी दलीप को इस मामले में थाने लाई। पूछताछ में पता चला कि दलीप के फोन से उसके भांजे भूकरका निवाासी हंसराज गोसांई ने ढिल को फोन किया।
सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र मीणा ने बताया कि पुलिस हंसराज की तलाश कर रही है। हंसराज के पकड़े जाने से ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो पाएगा। गंगानगर के बहुचर्चित जॉर्डन हत्याकांड में फरार चल रहे अंकित भादू को राजस्थान पंजाब हरियाणा पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि जॉर्डन हत्याकांड के पहले व बाद में आरोपी भूकरका गांव में रुके थे।
Read more news.....
Published on:
16 Jul 2018 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
