10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी

http://www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
demo pic

demo pic

- गैंगस्टर अंकित भादू बन कर किया फोन
- फोन करने वाले की पहचान लेकिन पकड़ से बाहर

नोहर (हनुमानगढ़).

गैंगस्टर अंकित भादू के नाम से कांग्रेस नेता सोहन ढिल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात की बताई गई है। ढिल ने सोमवार को नोहर पुलिस थाने में इस संबंध में परिवाद दिया। पुलिस इस मामले में एक जने को पूछताछ के लिए थाने लाई है। पुलिस ने फोन करने वाले की पहचान कर ली है लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच कांस्टेबल बनने के लिए दी परीक्षा

कांग्रेस नेता ढिल ने बताया कि रविवार रात किसी ने फोन पर खुद को अंकित भादू बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने ढिल को धमकी देने वाले के फोन नम्बरों की डिटेल खंगाली तो वह नम्बर रावतसर तहसील के भोमपुरा गांव का पाया गया। सोमवार को पुलिस भोमपुरा निवासी दलीप को इस मामले में थाने लाई। पूछताछ में पता चला कि दलीप के फोन से उसके भांजे भूकरका निवाासी हंसराज गोसांई ने ढिल को फोन किया।

आठ कक्षाएं, तीन कमरे और तीन शिक्षक, एक साथ पढ़ती है दो कक्षाएं

सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र मीणा ने बताया कि पुलिस हंसराज की तलाश कर रही है। हंसराज के पकड़े जाने से ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो पाएगा। गंगानगर के बहुचर्चित जॉर्डन हत्याकांड में फरार चल रहे अंकित भादू को राजस्थान पंजाब हरियाणा पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि जॉर्डन हत्याकांड के पहले व बाद में आरोपी भूकरका गांव में रुके थे।

Read more news.....

लाखों का सरसों-चना हो रहा खराब, सरकारी खरीद में लापरवाही

रिश्वत लेते पकड़े गए ग्राम विकास अधिकारी को जेल भेजा

फीस मांगी तो लोहे की रॉड से फोड़ा सिर