15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानेदार मेरा मामा है, आपका काम करा दूंगा… कहकर ले लिए लाखों रुपए, बेहद चौंकाने वाला है मामला

थानेदार को अपना मामा बताकर एक जने ने मुकदमे से दो जनों के नाम निकलवाने का कहकर आरोपी पक्ष को लाखों रुपए का चूना लगा दिया।

2 min read
Google source verification
rajasthan_police.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/हनुमानगढ़। थानेदार को अपना मामा बताकर एक जने ने मुकदमे से दो जनों के नाम निकलवाने का कहकर आरोपी पक्ष को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। इस संबंध में जंक्शन थाने में जरिए इस्तगासा एक जने के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपों के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी शिकायत कर मामला दर्ज करने एवं कार्रवाई करने की मांग की है।

कुलदीप पुत्र साधुराम जाट निवासी वार्ड 22 गुरुनानक बस्ती, संगरिया हाल नत्थौर तहसील रानिया जिला सिरसा, हरियाणा ने पुलिस को बताया कि उसके भतीजे अमन पुत्र दर्शन सिंह व सिद्धार्थ पुत्र जनकराज के खिलाफ जंक्शन थाने में 29 नवंबर 2022 को मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। जांच अधिकारी के बुलाने पर जब वे थाने गए तो वहां सुनील नैण निवासी रोडांवाली मिला। उसने स्वयं को तत्कालीन थाना प्रभारी अरुण चौधरी का रिश्तेदारी में भांजा बताया। इसलिए सुनील नैण से आग्रह किया कि उसके भतीजे पढ़ रहे हैं। मामला दर्ज होने से उनके भविष्य पर विपरीत असर पड़ेगा। अत: मुकदमे से उनके नाम निकलवाने हैं।

यह भी पढ़ें : मातम में बदली शादी की खुशियां, दो दिन बाद होने वाली थी शादी

आरोपी सुनील नैण ने आरोपियों की सूची से भतीजों का नाम निकलवाने के एवज में थाना प्रभारी के नाम पर ढाई लाख रुपए मांगे। उसको 16 दिसम्बर 2022 को 2 लाख 30 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद पांच जनवरी 2023 को न्यायालय में अमन व सिद्धार्थ के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश कर दिया। भतीजों की जमानत करवा कर सुनील नैण से सम्पर्क किया तो उसने आनाकानी की। आठ मार्च को न्यायालय में तारीख पेशी पर हाजरी लगवाने आए तो शंकरलाल, कमलेश कुमार वगैरह को साथ लेकर सुनील नैण को न्यायालय परिसर में बुलाकर पंचायत की। इस दौरान उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया। सुनील नैण के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मांगूराम को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : खेत में काम करते समय अचानक युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, पता चलते ही पत्नी हो गई बेसुध