गुर्गों की पड़ताल के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर का तीसरी बार बढ़वाया पुलिस रिमांड
– अब आठ जून तक रिमांड पर
हनुमानगढ़. दो भाजपा पार्षदों को व्हाट्सएप कॉल से लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जंक्शन पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। उसका तीसरी बार पुलिस ने रिमांड बढ़वाया। कोर्ट ने गैंगस्टर बॉक्सर का आठ जून तक रिमांड मंजूर किया। हार्डकोर बदमाश रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर (22) पुत्र किशनचन्द सिंधी निवासी मालवीय नगर, जयपुर 27 मई से पुलिस रिमांड पर है। अभी तक की पूछताछ में वह कई खुलासे कर चुका है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अभी भी उससे कई और राज खुलेंगे। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि प्रदेश में उसके 40 से अधिक गुर्गे हैं जो गैंगस्टर के लिए रैकी आदि का काम करते हैं। इनमें से करीब दस गुर्गे हनुमानगढ़ में सक्रिय हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीम जुटी हुई है। इससे पहले एक गुर्गे मणीशंकर उर्फ मणिया उउर्फ मणीसिंह (46) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव सतीपुरा को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। वहीं नरेश पोटलिया पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी 2 एनटीडब्ल्यू भगतपुरा पीएस संगरिया को सरदारशहर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उसको रितिक बॉक्सर ने बाइक एवं 15-20 कारतूस दिलवाए थे जिनका उपयोग उसको जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग में करना था। गौरतलब है कि भाजपा पार्षद राजेन्द्र चौधरी निवासी वार्ड 57 व पार्षद गुरदीपसिंह बराड़ निवासी गांधीनगर को धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला 27 जनवरी को जंक्शन थाने में दर्ज किया गया था। इस मामले में हनुमानगढ़ पुलिस 27 मई को रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारण्ट पर केन्द्रीय कारागार जयपुर से गिरफ्तार किया था।