31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

फिरौती में हिस्से के लिए बने गुर्गों से गैंगस्टर का जेल में आमना-सामना करवाएगी पुलिस, बेल खारिज का भी प्रयास

हनुमानगढ़. फिरौती में हिस्से के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के गुर्गे बनने वाले आरोपियों से उसका जेल में आमना-सामना कराने को लेकर हनुमानगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई है। फिलहाल नेपाल में चाइना बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस की विशेष टीम के हत्थे चढ़े इनामी वांटेड रितिक बॉक्सर से फिलवक्त जयपुर में पूछताछ चल रही है।

Google source verification

फिरौती में हिस्से के लिए बने गुर्गों से गैंगस्टर का जेल में आमना-सामना करवाएगी पुलिस, बेल खारिज का भी प्रयास
– गैंगस्टर रितिक की जमानत खारिज को पुलिस दे चुकी प्रार्थना पत्र, प्रोडक्शन वारंट जल्द लाएंगे हनुमानगढ़
– व्यापारी से फिरौती मांगने पर पांच साल कारावास के प्रकरण में रितिक बॉक्सर की जमानत खारिज की चल रही प्रक्रिया
– जिले में चार प्रकरणों में तलाश, पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर जांच वास्ते यहां लाएगी आरोपी को
हनुमानगढ़. फिरौती में हिस्से के लिए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के गुर्गे बनने वाले आरोपियों से उसका जेल में आमना-सामना कराने को लेकर हनुमानगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई है। फिलहाल नेपाल में चाइना बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस की विशेष टीम के हत्थे चढ़े इनामी वांटेड रितिक बॉक्सर से फिलवक्त जयपुर में पूछताछ चल रही है। जल्दी ही हनुमानगढ़ पुलिस भी उसको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर यहां लाएगी। क्योंकि व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर उसके प्रतिष्ठान पर फायरिंग करवाने सहित चार प्रकरणों में रितिक बॉक्सर की संलिप्तता सामने आ चुकी है। इसके अलावा वर्ष 2021 के प्रकरण में उसको पांच साल की सजा हो चुकी है। इस मामले में उसकी जमानत खारिज कराने की प्रक्रिया भी पुलिस शुरू कर चुकी है।
गत चार माह की बात करें तो जंक्शन, टाउन एवं सदर थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए चार प्रकरणों में पुलिस गैंगस्टर के गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर नाम सामने आने के बाद पुलिस अब रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उपरोक्त प्रकरणों की जांच आगे बढ़ाएगी। हालांकि अभी कई दिनों तक रितिक बॉक्सर से जयपुर के ही विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस पूछताछ करेगी। उस पर जयपुर जिले में ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में हनुमानगढ़ पुलिस को प्रोडक्शन वारंट पर उसे यहां लाने में समय लग सकता है।
खारिज का दे चुके प्रार्थना पत्र
डीएसपी रमेशचंद्र माचरा ने बताया कि जनवरी 2021 में व्यापारी इंद्रजीत हिसारिया से फिरौती मांगने के प्रकरण में रितिक बॉक्सर को हनुमानगढ़ कोर्ट 20 नवम्बर 2022 को पांच साल की सजा सुना चुकी है। मगर रितिक बॉक्सर की ओर से एडीजे कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील दायर की गई थी जो स्वीकार कर ली गई थी। इस पर उसकी न्यायालय से जमानत खारिज करवाने की कार्यवाई पुलिस ने शुरू कर दी थी। इसके तहत कोर्ट में पुलिस ने प्रार्थना पत्र दिया था। मगर अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार आंदोलन के चलते उस पर आगामी कार्यवाही नहीं हो सकी है। पुलिस इस प्रयास में है कि उसकी जल्दी ही जमानत खारिज करवाई जाए। पुलिस के अनुसार व्यापारी से फिरौती मांगने के प्रकरण की जांच के दौरान रितिक बॉक्सर के फिंगर प्रिंट व रेटिना स्कैन किया गया था। रितिक बॉक्सर को विदेश भागने से रोकने के लिए इमीग्रेशन विभाग को कार्यवाही के लिए पुलिस की ओर से पत्र पहले ही लिखा जा चुका है।
इन प्रकरणों में तलाश
हिस्सा राशि वास्ते बने गुर्गे
पुलिस के अनुसार 10 दिसम्बर 2022 को जंक्शन में व्यापारी की दुकान पर दो करोड़ की फिरौती की मांग कर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस मामले में रितिक बॉक्सर की मुंह बोली बहन सहित चार जनों को पुलिस गिरफ्तार किया था। इसके बाद 25 जनवरी 2023 को डबलीराठान के आढ़त व्यापारी से 60 साल लाख की फिरौती मांगी गई। फिर 27 जनवरी 2023 को टाउन निवासी चिकित्सक से फिरौती मांगने को लेकर टाउन थाने में मामला दर्ज हुआ। इन दोनों ही प्रकरणों में रितिक बॉक्सर के स्थानीय गुर्गे ही शामिल थे जो फिरौती मिलने पर दस लाख रुपए हिस्सा राशि के एवज में रैकी एवं फायरिंग करने को तैयार हुए थे। इन प्रकरणों में पुलिस एक बाल अपचार सहित चार जनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर के संपर्क में आए थे तथा वहीं से उससे निर्देश हासिल कर रहे थे। इसके अलावा 27 जनवरी 2023 को दो पार्षदों से फिरौती मांगने को लेकर जंक्शन थाने में मामला दर्ज कराया गया था।