हनुमानगढ़ में पोस्त बरामदगी का मामला,आरोपी को भेजा जेल
हनुमानगढ़. सात क्विंटल पोस्त बरामदगी के मामले में जंक्शन पुलिस की ओर गिरफ्तार आरोपी का रिमांड अवधि पूर्ण हो गया। उक्त गिरफ्तार युवक को जंक्शन पुलिस ने पीसी रिमांड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी अंकित बिश्नोई पुत्र राजेंद्र बिश्नोई निवासी थिराजवाला से पोस्त के आगे बेचान, इस धंधे में लिप्त अन्य लोगों आदि के बारे में पूछताछ की। आरोपी की ओर से जो जानकारी पुलिस को मिली, इसके आधार पर तस्दीक आदि की कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि गोलूवाला थाना पुलिस ने चालू वर्ष जनवरी में ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी लखासर को 35 थैलों में भरे सात क्विंटल पोस्त सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ओमप्रकाश ने बताया कि भांजे अंकित बिश्नोई ने पोस्त की सप्लाई मंगवाई थी। जंक्शन पुलिस ने मामा के जरिए भारी मात्रा में पोस्त मंगवाने के मामले में फरार चल रहे भांजे अंकित बिश्नोई को गत दिनों गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराया था। इसके बाद अब उसे जेल भिजवाया गया है।
नशीले पदार्थ की सप्लाई देने वाला आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़. छह ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामदगी के मामले में जंक्शन पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसका पीसी रिमांड मंजूर करवा पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार चार जून को पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी विजय मीणा के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने रोही चक 9 पीबीएन से मुकेश कुमार (33) पुत्र कृष्णलाल खटीक निवासी वार्ड 20, मंडी पीलीबंगा को छह ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया था। मुकेश कुमार ने पीसी रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ में पीलीबंगा निवासी प्यारासिंह से हेरोइन खरीदने की जानकारी दी। इस पर प्यारासिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों नौ जून तक पीसी रिमांड पर हैं। पीलीबंगा पुलिस ने चार जून को गांव डींगा के बस अड्डे के नजदीक से प्रविंद्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह जटसिख निवासी ढाणी रोही अमरपुरा ढाणी को एक किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया था। इस मामले में प्रविंद्रसिंह भी नौ जून तक पीसी रिमांड पर है।