
राजस्थान में नए वित्तीय वर्ष में बनेंगी 5000 डिग्गियां
Rajasthan News : राजस्थान में नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश में 5000 डिग्गियां बनाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। बजट घोषणा के बाद अधिकारी अब नई गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर व जैसलमेर जिले में डिग्गियां बनाने का लक्ष्य आवंटित कर चुकी है। अब कृषि विभाग के अधिकारी नई गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं। अभी आवेदन की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। हजारों की संख्या में किसान डिग्गी के लिए आवेदन कर रहे हैं। वर्तमान में लॉटरी के आधार पर चयन कर डिग्गी निर्माण पर अनुदान दिया जा रहा है।
कुछ किसान संगठन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस तरह नई गाइड लाइन में सरकार किस फार्मूले को प्राथमिकता देगी, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। सरकार के नियमों के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से निर्मित डिग्गी के चारों तरफ दो फीट ऊंची दीवार आवश्यक रूप से बनानी होगी। डिग्गी निर्माण के बाद अनुदान जारी करने के उपरांत डिग्गी के रख-रखाव की जिम्मेदारी किसान की रहती है।
यह भी पढ़ें -
डिग्गी निर्माण के बाद इसके आसपास में चेतावनी बोर्ड भी लगाने को लेकर निर्देशित किया गया है। ताकि आसपास में कोई नहीं जा सके। वर्तमान में डिग्गी निर्माण के बाद नियमानुसार सामान्य वर्ग के किसानों को अधिकतम तीन लाख तथा लघु सीमांत वर्ग के किसानों को अधिकतम तीन लाख 40 हजार रुपए के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है।
नियमानुसार डिग्गी निर्माण के लिए चार लाख लीटर की बाध्यता निर्धारित है। राज्य के नहरी क्षेत्र जहां सिंचाई बारी स्वीकृत है, वहीं के किसान अनुदान के पात्र हैं। आवेदनकर्ता के पास न्यूनतम 0.5 हैक्टैयर यानी आधा हैक्टैयर सिंचित क्षेत्र होना जरूरी है। इससे कम भूमि वाले किसान आवेदन के लिए पात्र नहीं माने जाते हैं।
सहायक निदेशक, कृषि विभाग हनुमानगढ़ बीआर बाकोलिया ने बताया कि प्रदेश में 5000 डिग्गियां बनाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। बजट घोषणा में सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। नई गाइड लाइन आने के बाद ही डिग्गियों की स्वीकृति जारी हो सकेगी।
यह भी पढ़ें -
Published on:
14 Jul 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
