2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: खेत के रास्ते पर बाइक खड़ी करने के विवाद में बुजुर्ग की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

राजस्थान में खेत के रास्ते पर बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक वृद्ध की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
hanumangadh crime

रावतसर. मृतक भादरराम। (फाइल फोटो)

रावतसर (हनुमानगढ़)। गांव रामपुरा मटोरिया के चक छह एनडब्ल्यूडी में खेत के रास्ते पर बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक वृद्ध की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार शनिवार को भादर राम (63) अपने खेत में पुत्र व परिजनों के साथ काम कर रहा था। बाइक पड़ोसी बालूराम स्वामी के खेत के रास्ते पर खड़ी थी। इसी बात पर बालूराम व उसके पुत्र कैलाश ने विवाद शुरू किया। आरोप है कि कैलाश ने मारपीट की और गुस्से में बालूराम ने भादर राम पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। गंभीर घायल भादर राम को श्रीगंगानगर ले जाया गया, जहां रात साढ़े दस बजे उसकी मौत हो गई।

रविवार सुबह परिजनों ने रावतसर चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर धरना दिया और शव लेने से इनकार कर दिया। पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची व पुलिस ने समझाइश कर धरना खत्म कराया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव सौंपा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मृतक के मृत्यु पूर्व बयान का वीडियो भी सामने आया है।