
Rajasthan News : हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र के कई गांवों में पशुओं में फैल रही गम्भीर बीमारी को लेकर पशु पालन व चिकित्सा विभाग शनिवार को भी सक्रिय रहा। गांव मुन्सरी में गत दिनों में 200 से अधिक पशुओं की मौत को लेकर ग्रामीण पशुपालक हैरान-परेशान हैं। गांव मुन्सरी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार बालान ने बताया कि गांव मुन्सरी के पशुओं में मुंहपका, खुरपका व निमोनिया के लक्षण पशुओं में दिखाई दे रहे हैं।
गांव गढड़ा के सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग सिंह ने बताया कि 30 से अधिक पशुओं की मौत के बाद स्थिति नियंत्रण में है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पशुओं को वेक्सीन का टीकाकरण किया है। गांव सुरतपुरा के सरपंच प्रतापसिंह बेनीवाल ने बताया कि गांव में पशुओं में मुंहपका, खुरपका व निमोनिया के कारण 80 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है।
वर्तमान में पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पशुओं में टीकाकरण कर उपचार कर रही है। अभी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गांव मुन्सरी में पशु रोगों की गम्भीरता को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक व पशुधन सहायक लगातार पशुओं का उपचार कर रहे हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निर्देशक डॉ.हरीशचन्द्र गुप्ता ने बताया कि गांव मुन्सरी में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं पर पशु चिकित्सा टीम उपचार के लिए मौके पर है। जयपुर से पशुओं के उपचार के लिए और वैक्सीन भादरा पहूंच चुकी है। स्थिति नियंत्रण तक पशु चिकित्सा टीम अपना काम करती रहेगी।
यह भी पढ़ें : अब पशुओं के बीमार होने पर घर पर आएगी मोबाइल वेटरनरी वैन
Published on:
25 Feb 2024 09:43 pm

बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
