8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: पाकिस्तान से आया जहाजनुमा गुब्बारा तो मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

राजस्थान में एक बार फिर दुश्मन देश से गुब्बारा आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और सेना के जवान मौके पर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
India-Pakistan border

Hanumangarh News : हनुमानगढ़। राजस्थान में एक बार फिर दुश्मन देश से गुब्बारा आने से हड़कंप मच गया। अनूपगढ़ में अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा से कुछ ही दूरी पर एक खेत में जहाजनुमा गुब्बारा मिला। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और एसजीए लिखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और सेना के जवान मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ में रावला मंडी गांव के एक खेत में आज सुबह पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। हरे और सफेद रंग का हवाई जहाज जैसे दिखने वाला गुब्बारा मिलने पर गांववाले सहम गए। गुब्बारे को देखा तो उसे पर पाकिस्तान लिखा हुआ था। किसी साजिश की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत रावला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारी गुब्बारे की जांच में जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, कोटा सुसाइड मामलों के लिए अब इनको ठहराया जिम्मेदार

गुब्बारे पर इंग्लिश में एसजीए लिखा मिला

कार्यवाहक थाना अधिकारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि हवाई जहाज जैसे दिखने वाले गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस व एसजीए लिखा हुआ है। यह 22 आरजेडी की रोही में मिला है, जो भारत-पाकिस्तान सरहद से करीब 64 किलोमीटर अंदर है। हालांकि, जांच के दौरान गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है।

हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि कई बार हवा के तेज प्रभाव के साथ गुब्बारे उड़कर सीमा के पास आ जाते हैं। लेकिन, सीमावर्ती इलाका होने के कारण हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि अगर वह इलाके में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसी तथा पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें : Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में ‘जानलेवा’ बारिश

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई गुड न्यूज